‘टाइगर जिंदा है’ स्टार कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस बोले- प्लीज आप लोग शादी कर लो
‘टाइगर जिंदा है’ स्टार कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस बोले- प्लीज आप लोग शादी कर लो
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का दूसरा धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो चुका है. टाइगर जिंदा है कि दूसरे पोस्टर में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. इस पोस्टर के रिलीज होने से पहले कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
October 25, 2017 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का दूसरा धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो चुका है. टाइगर जिंदा है कि दूसरे पोस्टर में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. इस पोस्टर के रिलीज होने से पहले कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ सैल्फी पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों एकसाथ बहुत ही सुंदर नजर आ रहे हैं.
सलमान-कैटरीना की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों इस तस्वीर में दोनों की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आ रही है. इतना ही नहीं लोग सलमान-कैटरीना की इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने तो सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी की सराहना करते हुए यहां तक कह दिया है कि मैं हमेशा यही दुआ करती हूं की आप दोनों की जोड़ी हमेशा ऐसे ही बनी रहीं और आप दोनों जल्द ही शादी कर लें. अल्लाह मेरी यह इच्छा पूरी करे…
सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि खुद सलमान खान की बहन अर्पिता खान को भी दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आई है. दरअसल, सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. अर्पिता ने इस तस्वीर को पोस्त करते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा है कि दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं..?
अब सलमान खान के फिल्म टाइगर जिंदा है कि बात करें तो यह फिल्म एक था टाइगर सीरिज की अगली सीरिज है. टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर यानि क्रिसमस को मौके पर रिलीज होने वाली है. सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टाइगर जिंदा है की फर्स्ट लुक पोस्टर छोटी दिवाली पर जारी किया गया था.
बता दें सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ को 2012 में निर्माता आदित्य चोपड़ा के द्वारा रिलीज किया गया था. ‘एक था टाइगर’ में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी.