असिन थोट्टुमक के घर में गूंजी किलकारियां, दिया बेटी को जन्म
असिन थोट्टुमक के घर में गूंजी किलकारियां, दिया बेटी को जन्म
हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल के बाद अब गजनी और रेडी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल ने भी एक बेटी को जन्म दिया है.
October 25, 2017 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल के बाद अब गजनी और रेडी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल ने भी एक बेटी को जन्म दिया है. गौरतलब है कि पिछले साल हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. राहुल शर्मा और असिन थोट्टुमकल ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया.
अभिनेत्री असिन थोट्टुमक ने इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस खबर को साझा करते हुए लिखा कि वह उन्होंने बेटी को जन्म दिया. असिन न इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर एक नन्हीं परी आई है. आप सब के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया. ये मेरा जन्मदिन का सबसे प्यारा तोहफा है.’ आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि असिन थोट्टुमक की बेटी के जन्म के एक दिन बाद असिन थोट्टुमक का भी जन्मदिन (26 अक्टूबर) है.
A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin) on
राहुल शर्मा और असिन थोट्टुमकल की शादी हिंदू और क्रिश्चन रीति रिवाज के साथ हुई थी. राहुल शर्मा और असिन थोट्टुमकल की मुलाकात 2012 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी, वह अक्षय कुमार के साथ एक टूर्नामेंट में अपनी फिल्म हाउसफुल 2 के प्रमोशन के लिए जा रही थीं. बता दें कि राहुल शर्मा और असिन थोट्टुमकल की मुलाकात अक्षय कुमार ने ही कराई थी. राहुल शर्मा और असिन थोट्टुमकल की पहली मुलाकात दोस्ती में तबदील हो गई थी.
थोड़े समय तक मिलने के बाद राहुल शर्मा ने असिन थोट्टुमकल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. असिन ने कहा कि राहुल ने सब मुझ पर छोड़ दिया था, कुछ और मुलाकातों के बाद मैंने भी हां कर दी थी. असिन थोट्टुमकल ने कहा कि राहुल शर्मा सिंपल और डाउन टू अर्थ हैं, यही चीज मुझे उनकी काफी पसंद आई. 19 जनवरी 2016 को असिन थोट्टुमकल और राहुल शर्मा की शादी हुई थी.