नई दिल्लीः तमिल फिल्म ‘मेर्सल’ में सरकार विरोधी डायलॉग के चलते साउथ के सुपरस्टार विजय के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि मदुरै के एक वकील ने यह शिकायत दर्ज कराई है. यह फिल्म तब विवादों में घिर गई थी जब बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने यह कहते हुए बवाल खड़ा कर दिया था कि फिल्म में जीएसटी को इस तरह से दिखाया गया है जैसे सरकार का यह कदम बहुत बुरा है. बता दें कि सुपरस्टार विजय के ट्रिपल रोल वाली यह फिल्म ‘मेर्सल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में विजय एक गांव के प्रमुख, एक डॉक्टर और एक जादूगर की भूमिकाओं में हैं.
यह विवाद तूल पकड़ ही रहा था कि बीजेपी नेता एच राजा ने इसे सांप्रदायिक रंग देते हुए कहा कि विजय इसाई हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म में जीएसटी को गलत तरीके से पेश किया है. दरअसल इस फिल्म के एक सीन में भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी की निंदा की गई है. यही वजह है कि बीजेपी की तमिलनाडु इकाई द्वारा फिल्म में शामिल जीएसटी और डिजिटल इंडिया से जुड़े डायलॉग्स को हटाने की मांग की जा रही थी. विवादों में घिरता देख फिल्म के प्रोड्यूसर इसके लिए राजी हो गए थे. यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी.
दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पी चिदंबरम और एमके स्टालिन तक ने बीजेपी के विरोध को बेबुनियादी करार दिया. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन समेत कई बड़े अभिनेताओं ने भी फिल्म का सपोर्ट किया. रजनीकांत ने एक ‘महत्वपूर्ण विषय’ उठाने के लिए विजय और ‘मेर्सल’ की टीम की सराहना की. रजनीकांत ने ट्वीट किया, ‘महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया गया..बहुत बढ़िया !!! बधाई टीम ‘मेर्सल’.’ कमल हासन ने ट्वीट किया, ‘मेर्सल को सेंसर बोर्ड ने पास किया है. इसे फिर से सेंसर मत कीजिए. सही मुद्दों के साथ विरोध दर्ज कराइए. क्रिटिक्स को चुप मत कराइए. भारत तभी चमकेगा जब वो बोलेगा.’