मुंबईः बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ के लांच होने से पहले ही विवादों में घिर गए हैं. इस किताब में उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘मिस लवली’ की एक्ट्रेस निहारिका सिंह से संबंधों और पत्नी से खराब रिश्तों से लेकर वेट्रेस के साथ वन नाइट स्टैंड तक पर खुलकर बात की है. नवाज के इस खुलासे के बाद निहारिका सिंह ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इन बातों का खंडन किया. उन्होंने कहा, ‘नवाज ने किताब बेचने के लिए मेरे बारे में अश्लील बातें की हैं. नवाज एक महिला का शोषण और अपमान कर रहे हैं. वो अपनी किताब बेचने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. उसने जो कुछ भी लिखा है, मैं उस बारे में कुछ नहीं जानती. नवाज की ऐसी हरकतों की वजह से ही उसने मुझे रिश्ता खत्म करने के लिए मजबूर किया था.’
निहारिका नवाज के इस खुलासे से बेहद नाराज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निहारिका को पता था कि नवाज अपनी बायोग्राफी में उनका जिक्र करेंगे लेकिन निहारिका को यह नहीं पता था कि वह यह सब कहेंगे. सोमवार को जब किताब के कुछ अंश सामने आए तो निहारिका हैरान रह गईं. निहारिका ने कहा, ‘मिस लवली की शूटिंग के दौरान साल 2009 में हमारा रिश्ता बना था. हमारा रिश्ता कुछ ही महीनों का था. अब वो इसे बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है. मुझे इस पर हंसी आ रही है.’ निहारिका आगे कहती हैं, ‘मैंने हमेशा माना है कि वो एक बेहतरीन एक्टर है लेकिन उनकी ये एक्टिंग स्किल सिर्फ स्क्रीन पर ही दिखाई देती है असल जिंदगी में नहीं. मुझे उम्मीद है कि वो अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करेंगे.’
बताते चलें कि 25 अक्टूबर को नवाज की बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ लांच होने वाली है. बायोग्राफी में नवाज ने निहारिका से संबंधों के बारे में खुलकर बात की है. बायोग्राफी में लिखा है, एक दिन नवाज ने निहारिका को अपने घर पर मटन खाने के लिए बुलाया. जिसके बाद निहारिका ने भी नवाज को अपने घर मटन खाने के लिए बुलाया. वह निहारिका के घर पहुंचे तो हैरान रह गए. घर को कैंडल्स से सजाया गया था. निहारिका ने सॉफ्ट फॉक्स फर पहना हुआ था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थी. निहारिका की खूबसूरती के आगे मोमबत्ती की रोशनी बेकार थी और मैं ठहरा गांव का रसिया आदमी. मैंने उसे (निहारिका) बाहों में भरा और सीधे बेडरूम में ले गया. हम वहां पूरी तरह प्यार में डूब गए. इस तरह मेरा और निहारिका का रिलेशनशिप शुरू हुआ. लेकिन मैं भी नहीं जानता था कि यह डेढ़ साल में टूट जाएगा.
नवाजुद्दीन ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है, निहारिका एक बहुत बुद्धिमान लड़की थी. खुद एक एक्ट्रेस होने के नाते वह मेरे काम और स्ट्रगल को समझती थी. वह दिन में कई बार मुझे फोन करती थी और मुझसे मेरे दिन के कार्यक्रमों के बारे में पूछती थी. उसके लगातार पूछे जाने वाले सवालों से मैं कई बार बहुत परेशान हो जाता था. हम दोनों के बीच एक ऐसा रिश्ता, जिसके बारे में मैं भी नहीं जानता था कि यह डेढ़ साल में टूट जाएगा. जाहिर है कि निहारिका मुझसे कुछ प्यारी बातों की उम्मीद करती थी जो किसी भी दो प्रेमियों के बीच होती हैं. लेकिन मैं बहुत ज्यादा स्वार्थी था. मेरा लक्ष्य सीधा था. उसके घर जाऊं, अपना काम करूं और निकल जाऊं.
धीरे-धीरे उसे इस बात का अंदाजा हो गया कि मैं बहुत कमीना हूं और सिर्फ अपने ही बारे में सोचता हूं. उनका रिश्ता कैसे खत्म हुआ, इस बारे में नवाजुद्दीन ने लिखा है कि अगली बार जब मैं निहारिका के पास गया तो उसने एक सिल्क रोब पहन रखी थी. मैंने उसकी कमर के चारों ओर हाथ घुमाया लेकिन उसने मुझे धक्का दे दिया. निहारिका ने कहा, ‘नहीं नवाज, बहुत हो गया. मैं अब तुमसे नहीं मिलूंगी.’ मैं उसके सामने गिड़गिड़ाया, मैं रोया, मैंने माफी मांगी लेकिन वह पहले ही बहुत बर्दाश्त कर चुकी थी. तो बस इतना ही था. हम दोनों ने एक-दूसरे से जुड़े सभी कांटैक्ट्स खत्म कर लिए.