नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 के 16वें एपिसोड़ में आज रात साढ़े दस बजे आपको घर में बने रिश्तों की सच्चाई देखने को मिलेगी. बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन की प्रक्रिया के तहत एक नया टास्क देंगे जिसमें दोस्ती के सारे दावे फुस्स होते नजर आएंगे. बिग बॉस के इस टॉस्क के मुताबिक गार्डन एरिया में दो फ्रैंडशिप वॉल्स बनाई गई है. दीवार के पीछे घरवाले जोड़ियों में जाएंगे. नॉमिनेटेड सदस्य दीवार के इस तरह जबकि सुरक्षित सदस्य दीवार की दूसरी तरफ खड़ा होगा. नॉमिनेटेड सदस्य सुरक्षित सदस्य का हाथ पकड़कर खड़ा होगा और सुरक्षित सदस्य को कोशिश करनी होगी कि नॉमिनेटेड सदस्य उसका हाथ ना छोड़े. बिनाप्शा-अर्शी खान को हान ना छोड़ने के लिए कहेंगी और इसके बदले अर्शी खान उन्हें गाना गाने के लिए कहेंगी.
अर्शी और बिनाप्शा के अलावा अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे भी साफ कहती हुई नजर आएंगी कि वो रिश्ते बनाने नहीं बल्कि गेम खेलने आई हैं. बिग बॉस के इस टास्क से घर में दोस्ती के कई ताने बाने टूटेंगे जबकि नए ताने बाने बुने जाएंगे. क्योंकि इस बार वाइल्ड कार्ड के रूप में घर की नई सदस्य ढिंचैक पूजा ने भी एंट्री ली है, ऐसे में घर का माहौल और ज्यादा रोमांचक हो गया है.
ढिंचैक पूजा के घर में आते ही घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है. घर में ढिंचैक पूजा को लेकर तरह तरह की बातें हो रही है. आज रात के ऐपिसोड़ में आप देखेंगे कि सिर में जूओं को लेकर ढिंचैक पूजा से सवाल किया जाएगा और वो मानेगी कि उसके सिर में जूए हैं. इस बात पर घर में ढिंचैक पूजा को खूब मजाक बनेगा.