मुंबई: बिग बॉस 11 ‘वीकेंड का वार’ में स्पेशल टास्क के दौरान के पहुंचे टीवी के बड़े स्टार्स. इन स्टार्स को टास्क के दौरान घर में रह रहे लोगों की एक्टिंग करनी थी या यूं कहें बिल्कुल उनको घरवालों के कैरेक्टर में घूस जाना था. इस टास्क के दौरान रुबीना दिलैक बनी हिना खान तो रशमी देसाई, शिल्पा शिंदे के रोल मे थी. छोटी बहू फेम रुबीना दिलैक हिना का फेमस डॉयलोग्स ‘टॉक टू द वॉल’ बोलती है जिसे देखकर आपको काफी हंसी आएगी और हो सकता है आप उनकी एक्टिंग देखकर लोटपोट हो जाएं. वहीं रशमी देसाई पूरी तरह से शिल्पा शिंदे के कैरेक्टर में नजर आईं.
बिग बॉस के घर के अंदर इस स्पेशल गेम खत्म होने के बाद घर के गार्डन एरिया में घर में मौजूद सभी सदस्यों को बुलाया गया जिसके बाद सभी ने जमकर मस्ती की. एक तरफ सपना चौधरी के गानों पर हिना खान और सपना चौधरी ने पूरे घरवालों के साथ मिलकर ठूमका लगाया वहीं दूसरी तरफ सब्यसाची सतपथी ने अपने डांस से सबको इंप्रेस कर दिया. बता दें कि सब्यसाची ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का फेमस गाना ‘दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए’ गाने पर अपना डांस पर्फम किया और बाद में स्टेज पर उनका साथ दे रहीं थी रशमी देसाई.
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…