मुंबई: बिग बॉस 11 और सलमान खान दोनों को लेकर आए दिन कंट्रोवर्सी होती रहती है. बता दें कि कुछ दिन पहले घर के एक्स कंटेस्टेंट जुबैर खान ने सलमान खान पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया था वहीं एक बार फिर से सलमान के सबसे करीब या यूं कहें सलमान की परछाई बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ भी एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है. इस महिला ने शेरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शेरा ने महिला को गैंगरेप की धमकी दी है.
क्या है पूरा मामला ?
शेरा के खिलाफ जिस महिला ने FIR दर्ज करवाया है उसका नाम है शबनम शेख. शबनम शेख ने अपनी शिकायत में कहा कि शेरा ने उन पर खास दबाव बनाया कि वह जुबैर खान के मामले को जल्दी से शांत करें. साथ ही शबनम ने अपने रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी कि शेरा ने उन्हें गैंगरेप की धमकी देते हुए कहा कि जुबैर खान वाले केस में जल्दी से जल्दी सबकुछ ठीक करें नहीं तो अंजाम काफी भयानक हो सकता है. बता दें शबनम शेख के एफआईआर दर्ज करवाने के बाद शेरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस पूरे मामले में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की प्रतिक्रिया
वहीं दूसरी तरफ शेरा ने शबनम के इल्जाम को पूरी तरह से खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘आरोप लगाने वाली महिला से उनकी कभी बात तक नहीं हुई है. वो ये भी नहीं जानते कि वो कौन है.’ फिलहाल तो मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शेरा के खिलाफ पहले भी हो चुकी है FIR
ये पहली बार नहीं है जब सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ कोई पुलिस शिकायत दर्ज हुई है. इससे पहले भी शेरा पर मारपीट और बंदूक से धमकाने के आरोप लग चुके हैं, एक मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेरा ने उसे बंदूक दिखाकर धमकाया था. यह भी आरोप लगाया था कि शेरा ने उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ी.
कौन है शेरा
सलमान खान के बॉडीगार्ड है शेरा. हर पल परछाई की तरह सलमान के साथ रहते हैं. दो दशक से भी ज्यादा वक्त से शेरा, सलमान खान के साथ हैं. अक्सर ही सलमान के साथ नजर आने वाले शेरा हाल ही में उस वक्त भी दिखे, जब सलमान खान को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए ब्रिटिश संसद ने ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया. शेरा बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब भी जीत चुके हैं.
कभी मुंह छुपा कर ताजमहल पहुंची माधुरी दीक्षित ने शेयर की ताज पर पति राम की बचपन की तस्वीर