आगरा: ताजमहल को लेकर उठा विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि माधुरी दीक्षित ने एक ट्वीट में ताजमहल का जिक्र करके ताजमहल को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. इस ट्वीट में माधुरी ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, एक अपने पति के बचपन की और दूसरी अपने परिवार के पिछले साल ताजमहल के दौर की. बहुत कम लोगों को पता होगा कि माधुरी दीक्षित ताजमहल जब पहली बार गई थीं, तो उन्होंने ना किसी को बताया, ना कोई सिक्योरिटी ली, और ना अपनी पहचान बताई, स्कार्फ से मुंह ढका, काला चश्मा आँखों पर चढाया और ताजमहल घूम कर वापस आ गईं.
ये वाकया 2012 के जुलाई महीने का है, जब माधुरी अपने दोनों बेटों और पति डा. श्रीराम नेने के साथ अचानक आगरा पहुंच गई थीं. पूरे परिवार ने तय किया कि ना सिक्योरिटी लेंगे और ना ही प्रशासन को बताएंगे, ऐसे ही ताजमहल घूमेंगे. डा. राम और माधुरी के बच्चों को किसी ने नहीं पहचाना और माधुरी ने फोटो खिंचवाते वक्त भी अपना चश्मा या स्कार्फ मुंह से नहीं हटाया, नहीं तो बवाल हो जाता. इसका फायदा बस ये हुआ कि पब्लिक ने उन्हें पहचाना नहीं औऱ परेशान भी नहीं किया, वो जहां मर्जी गए, जहां मर्जी फोटो खिंचवाया.
आगरा के लोगों को भी माधुरी के इस दौरे के बारे में तब पता चला जब माधुरी ने खुद ये तस्वीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट कीं. माधुरी ने उनके साथ लिखा, “”Here is me in disguise with the family at the Taj (sic),” . माधुरी ने आगे लिखा, “Should have put the kids and Ram in disguise (lol).”. उसके बाद माधुरी फिर आगरा गईं क्रिसमस के दिन पिछले साल, इस बार वो परिवार और कई दोस्तों को भी साथ ले गईं, प्रशासन को इसके बारे में जानकारी थी. इसलिए सिक्योरिटी का भी पूरा इंतजाम था, दरअसल माधुरी भी आम लोगों की तरह चेहरा खोलकर ताज के सामने अपना फोटो खिंचवाना चाहती थीं. लेकिन उनका ये सपना भी उनके चाहने वालों ने पूरा नहीं होने दिया.
आप अगर वो तस्वीरें देखेंगे तो पाएंगे, माधुरी चेहरा खोलकर ताज के सामने खड़ी तो हैं लेकिन लोग उनके पीछे से नहीं हट रहे. माधुरी ने उनसे काफी गुजारिश की, लेकिन वो माने नहीं और या तो हाथ हिलाते रहे या माधुरी के फोटो खींचते रहे. नतीजा ये हुआ कि फोटो में माधुरी भी हैं और ताज भी और दोनों ताज के बीच में उनके चाहने वाले भी.
आज फिर ताजमहल को लेकर माधुरी ने एक ट्वीट किया, अपने पिछले ताज दौरे की तस्वीर के साथ माधुरी ने एक और तस्वीर पोस्ट की है, ब्लैक एंड ह्वाइट तस्वीर. वो तस्वीर उनके पति डा. राम के बचपन की तस्वीर है, जिसमें राम अपनी बहन के साथ ताज के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. माधुरी ने इन तस्वीरों के साथ ट्वीट में लिखा है- ‘’ Loved this shot of Ram and his http://sister. Now flash forward. The love affair with India goes on. Jai Hind!’’