मुंबई: बॉलीवुड स्टार वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर जुड़वा 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 210 करोड़ रूपये तक की कमाई कर ली है. भारत में अभी तक इसकी कमाई 100 करोड़ तक पहुंच गई है. सोमवार तक इस फिल्म ने 119.09 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी. और आपको बता दें कि हर बढ़ते दिन की तरह फिल्म की कमाई भी बढ़ रही है.
बता दें कि वरूण धवन की फिल्मी करियर में अभी तक इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इसने वरूण की बद्रीनाथ के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की कमाई के आंकड़ो को बताते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, जुड़वा 2 के लिए दूसरे हफ्ता भी काफी शानदार रहा शुक्रवार तक इस फिल्म ने 4.25 करोड़ तक की कमाई कर ली थी. शनिवार को 5.75 करोड़. रविवार को 8.10 करोड़ और सोमवार को 2.91 करोड़ रुपये कमाई करते हुए फिल्म का कुल कलेक्शन 119.09 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है. इससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म अपने शानदार प्रदर्शन के साथ सुपरहिट हो गई है.
डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वां 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 2014 में डेविड के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ आई, इसके तीन साल बाद उनके डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘जुड़वां 2’ आई है. 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वां’ की रिमेक है फिल्म ‘जुड़वां 2’, जिसमें कुछ भी नयापन नहीं है. स्क्रिप्ट और एडिटिंग दोनों ही बेहद कमजोर हैं. बता दें कि फिलहाल इस हफ्ते दो बड़ी फिल्म रिलीज हुई है और वह है सीक्रेट सुपरस्टार और गोलमाल अगेन. अब तो आने वाला टाइम ही बताएगा कि कौन फिल्म किसको मात धोबी पछाड़ देता है.