मुंबई: गोलमाल अगेन ने पहले ही दिन 32 करोड़ की कमाई करते हुए धमाकेदार ओपनिंग की है. अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा ,तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और कुणाल खेमू स्टारर और रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी गोलमाल फैंचाइजी की फिल्म गोलमाल अगेन को दिवाली के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को रिलीज किया गया था और रिलीज के बाद ही इस मूवी ने अच्छा खासा कमाई की है. इससे आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि फिल्म आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड कायम कर सकती है.
आपको बता दें कि इस फिल्म को मिल रहे बंपर ओपनिंग से यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को अपने बड़े स्टार कास्ट का काफी फायदा हुआ है. साथ ही इस फिल्म को दिवाली की छुट्टियों का काफी फायदा हुआ है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म का मुकाबला आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से है.
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने गोलमाल अगेन की बॉक्स ऑफिस शानदार कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है. तरण ने लिखा है कि गोलमाल अगेन ने दर्शकों को खुश करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर रही है. गोलमाल अगेन की शानदार डायलोग्स लोगों को हंसाने में कामयाब रही है.
ट्रेड एनेलिस्ट जोगिंदर टुटेजा का कहना है कि फिल्म गोलमाल अगेन अपने सेकेंड हाफ में और भी ज्यादा मजेदार हो जाती है, फिल्म बंपर हिट जाएगी. एक दिन पहले जोगिंदर ने ट्विट कर इस बात की भी जानकारी दी थी कि शुक्रवार शाम तक फिल्म 30 करोड़ के पास पहुंच सकती है. आगे जोगिंदर कहते हैं कि ये फिल्म जुड़वा 2 के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है और इस सप्ताह के अंदर रईस की कमाई को भी पीछे कर सकती है. जोगिंदर ने ट्विट कर इस बात की भी जानकारी दी है कि रोहित शेट्टी की शानदार पेशकश है. ये फिल्म पूरी तरह से फैमिली पैकेज है.
‘गोलमाल अगेन’ फिल्म रिव्यू: हॉरर के साथ हंसाने में नंबर वन, रोहित शेट्टी के खाते में एक और हिट