मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन के कई अभिनेत्रियों से यौन शोषण के हंगामे के बीच एक चौंकाने वाला बयान दिया है. प्रियंका चोपड़ा ने यौन शोषण को लेकर बॉलीवुड की तरफ भी इशारा करते हुए कहा कि यह सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हर जगह होता है. प्रियंका चोपड़ा ने मैरी क्लेयर पावर ट्रिप संवाद के दौरान सिनेमा में हार्वी वाइनस्टीन की भूमिका पर बात करते हुए कहा कि ये बात सिर्फ सेक्स तक नहीं रह जाती है, बल्कि यह पॉवर या ताकत के दिखावे का मामला है. प्रियंका ने कहा कि यह हमारे समाज की हकीकत भी है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू के दौरान हार्वी वाइनस्टीन पर बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक डायरेक्टर तक सीमित नहीं है बल्कि हॉलीवुड में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो यौन शोषण करने की कोशिश करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी हरकतें हर जगह होती हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वो यहां हार्वी वाइंस्टीन के बारे में नहीं सोच रही. ऐसे कई मर्द हैं और सिर्फ ऐसे भारत में ही नहीं, बल्कि हर जगह हैं. प्रियंका ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में आपको धमकी दी जाएगी कि आपको यहां काम नहीं मिल सकता और सारे पुरुष एक साथ हो जाएंगे और आप महिला होकर खुद को अकेली महसूस करेंगीं.
बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने #MeToo कैंपेन की शुरुआत की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा के् अगर कोई यौन उत्पीड़न या शोषण का शिकार हुआ है, तो वो me too लिख कर इस ट्वीट का रिप्लाई करे. इसके बाद से मिलानो के #MeToo अभियान के जरिए देश-दुनिया की अभिनेत्रियां सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई यौन शोषण की हैवानियत का खुलासा कर रही हैं. खास बात यह है कि इसमें मशहूर एक्ट्रेस एंजलिना जोली का नाम भी शामिल है.