सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म रिव्यू: आमिर का तड़का ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को बनाएगा सुपरहिट

दो लाइन की कहानी को करीने से खड़ा करना और तारे जमीन पर की तरह आमिरखानी तड़का लगाना कोई आमिर खान से सीखे. आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है.

Advertisement
सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म रिव्यू: आमिर का तड़का ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को बनाएगा सुपरहिट

Admin

  • October 20, 2017 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  दो लाइन की कहानी को करीने से खड़ा करना और तारे जमीन पर की तरह आमिरखानी तड़का लगाना कोई आमिर खान से सीखे. आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का जबर्रदस्त रिस्पांस मिल रहा है. हर कोई फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्ले की जमकर तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और दंगल गर्ल जायरा वसीम ने फिल्म में काम किया है. इसके अलावा मेहर विज, राज अर्जुन और तीरथ शर्मा भी फिल्म में काम कर रहे हैं.

फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी एक मां और उसकी बेटी के बीच के रिश्ते की दिलचस्प कहानी है, एक मां जो बेटी को जन्म देने के लिए घर से भाग जाती है वो अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए रुपए चुरा चुरा कर गिटार गिफ्ट करती है और फिर अपना हार बेचकर लैपटॉप देती है. खड़ूूस बाप को बेटी के ये शौक नहीं सुहाते. हालांकि लैपटॉप बेटी को एक नया आइडिया देता है, मां की सलाह पर बाप के डर से वो अपना चेहरा बुरके में छुपाकर अपने गाने यूट्यूब पर अपलोड करती है और उसको मिलने लगते हैं लाखों हिट, यहां तक अमिताभ बच्चन भी उसे रिट्वीट करते हैं, और हाथ लगता है एक मौका बॉलीवुड के एक फ्लॉप होते जा रहे बदमिजाज म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति कुमार यानी आमिर खान के साथ एक गाना गाने का मौका भी. इधर उसके पिता की रियाद में नौकरी लग जाती है और पूरे परिवार को साथ जाना है. क्लाइमेक्स सुखद है.
 
सपने पूरे करने की ऐसी कहानियां फिल्मों में तब्दील हो चुकी हैं, देखा जाए तो हाल ही में लगान में आमिर की हीरोइन ग्रेसी सिंह की एक फिल्म ब्लू माउंटेन भी कुछ इसी थीम पर आधारित थी, सपने पूरा करने के लिए पति से लड़ने वाली मां, एक खड़ूस बाप और दिल में सपने लिए किशोर, उसकी एक प्रेमिका, वही सब कुछ तो आमिर की फिल्म में है. इस फिल्म में भी एक छोटी सी लव स्टोरी है. फर्क केवल इतना था कि उस फिल्म में लड़का रीयलिटी सिगिंग शो के जरिए ये सब करता है, और सीक्रेट सुपरस्टार में बुरके के पीछे छिपकर यूट्यूब के जरिए. लेकिन आमिर की वजह से ऑडियंस खिंचा चला आता है और वही हो भी रहा है. 
 
फिल्म में जितना फन है, उतनी ही इमोशंस का पारावार भी, एक औसत निम्न मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार और देश में लड़कियों की हसरतें बखूबी दिखाती हैं ये फिल्म. इसके अलावा जायरा वसीम से भी ज्यादा उसकी मां के रोल में मेहर विज की एक्टिंग कमाल है. इन सपोर्टिंग कलाकारों की मेहनत फिल्म में चार चांद लगाती है. फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन  ने इस विषय को बहुत ही संजीदगी से पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है, धीरे से डायरेक्टर महिला सशक्तिकरण की भी बात करते हैं. फिल्म सिर्फ एक लड़की के सपने पूरे होने की कहानी नहीं है बल्कि इसमें एक मां और बेटी के रिश्ते के भावनात्मक पहलू को भी संजीदगी से दिखाया गया है. फिल्म में जेहरा और मेहर के कई ऐसे सीन हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखें भर आएंगी और कई सीन में आप ठहाके मारकर हंस देंगे.
 
फिल्म में जायरा वसीम ने शानदार काम किया है. दंगल के बाद बड़े पर्दे पर दोबारा नजर आईं जायरा वसीम ने फिर एक बार साबित किया है कि वो टैलेंट की खान हैं. फिल्म में आमिर खान का रोल सोने पर सुहागा जैसा है. म्यूजिक कंपोजकर के रूप में आमिर का रोल दमदार है. फिल्म में आमिर के किरदार से आप नफरत करने लगेंगे लेकिन फिल्म की एंडिंग आते आते आपको आमिर के किरदार से प्यार हो जाएगा. अमित त्रिवेदी का म्यूजिक दाल में तड़के का काम करता हुआ नजर आएगा. तारे जमीन पर की तरह आमिर खान प्रोडक्शंस की ये एक और फिल्म है जो हर मां बाप को देखनी चाहिए.
 

Tags

Advertisement