Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘गोलमाल अगेन’ day 1 Box office कलेक्शन: अजय देवगन-परिणीति का महाधमाल, 30 करोड़ तक पहुंची कमाई

‘गोलमाल अगेन’ day 1 Box office कलेक्शन: अजय देवगन-परिणीति का महाधमाल, 30 करोड़ तक पहुंची कमाई

अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और कुणाल खेमू स्टारर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी गोलमाल फैंचाइजी की फिल्म 'गोलमाल' अगेन दिवाली के ठीक एक दिन बाद यानी आज रिलीज कर दी गई है. गोलमाल अगेन अपने बड़े स्टार कास्ट के साथ पूरी तरह से हंसाने के लिए तैयार है

Advertisement
  • October 20, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: गोलमाल फैंचाइजी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की कमाई 30 करोड़ तक पहुंच गई है. अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और कुणाल खेमू स्टारर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी गोलमाल फैंचाइजी की फिल्म ‘गोलमाल’ अगेन दिवाली के ठीक एक दिन बाद रिलीज कर दी गई थी. गोलमाल अगेन अपने बड़े स्टार कास्ट के साथ पूरी तरह से हंसाने के लिए तैयार है. और जिस तरीके सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है उससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि दिवाली की छुट्टियों का इस फिल्म को खास फायदा होने वाला है लेकिन खास बात यह है कि इस फिल्म का मुकाबला आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से है.
 
अगर दोनों फिल्म की बात करें तो दोनों फिल्म में एक खास बात यह है इसके बड़े स्टार्स कास्ट . लेकिन दोनों फिल्मों का सेंस बिल्कुल अलग है एक फिल्म की स्टोरी इमोशन और इंस्पायरिंग से भरपूर तो दूसरे तरफ गोलमाल फूल-ओन मस्ती मजाक और कॉमेडी का तड़का है. अगर ट्रेड एनेलिस्ट की माने तो गोलमाल के मुकाबले आमिर की फिल्म को स्लो रिस्पॉंस मिल रहा है लेकिन इससे बिल्कुल आप ये मतलब नहीं निकाल सकते कि फिल्म नहीं चलेगी क्योंकि ऐसा पहले भी हुआ है कि आमिर की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ की शुरुआत काफी स्लो थी लेकिन फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था. वहीं गोलमाल की बात करें तो फिल्म ने काफी तेजी के साथ बंपर ओपनिंग की है.
 
क्या कहते हैं ट्रेड एनेलिस्ट
ट्रेड एनेलिस्ट जोगिंदर टुटेजा का कहना है कि फिल्म गोलमाल अगेन अपने सेकेंड हाफ में और भी ज्यादा मजेदार हो जाती है,  फिल्म आज 30 करोड़ के पास पहुंच गई है.
 
आगे जोगिंदर कहते हैं कि ये फिल्म जुड़वा 2 के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है और इस सप्ताह के अंदर रईस की कमाई को भी पीछे कर सकती है. जोगिंदर ने ट्विट कर इस बात की भी जानकारी दी है कि रोहित शेट्टी की शानदार पेशकश है. ये फिल्म पूरी तरह से फैमिली पैकेज है.

तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से आग लगा सकती है और फिल्म शानदार ओपनिंग के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

Golmaal Again Movie Review: अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ने दिवाली पर गाड़ दिया झंडा

 

Tags

Advertisement