मुंबई: रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी गोलमाल फैंचाइजी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ दिवाली की ठीक एक दिन बाद यानी आज रिलीज कर दी गई है. फिल्म में अहम भूमिका में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और कुणाल खेमू जो आपको बिल्कुल हंसाने के लिए तैयार है. और जिस तरीके सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है उससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि दिवाली की छुट्टियों का इस फिल्म को खास फायदा होने वाला है. फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने ट्विट किया है कि ये फिल्म बॉक्स अॉफिस पर आग लगा सकती है. आपको बता दें कि इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं साथ ही ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पिछली फिल्मों की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि अभी तक ‘गोलमाल’ फैंचाइजी 11 साल से लोगों को हंसाने का काम कर रही है. आज भी जब गोलमाल फैंचाइजी की कोई भी फिल्म टीवी पर दिखाई जाती है लोग हंस-हंस कर पागल हो जाते हैं.
गोलमाल अगेन की कहानी भी 5 लोगों के गैंग के आसपास घूमती है. बात चाहे तुतलाने वाले लक्षमण (श्रेयस) की हो या फिर बहादूर गोपाल की जो भूतों से हद से ज्यादा डरता है, फिल्म का हर किरदार कहीं ज्यादा अनुभवी और मजबूत है कि कुछ स्पेशल न करते हुए भी आप उनकी हरकतों को देखकर अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे. वैसे तो फिल्म के डायलॉग बेहद मामूली और बोरिंग है लेकिन मजाक से भरपूर हैं. इस बार के फिल्म में हॉरर के ऐंगल को भी जोड़ा गया है. यह फिल्म साउथ की फिल्म कंचन से मिलत जुलता है.
इस फिल्म में ऐसे भूतों का इस्तेमाल किया गया है जो बदला लेना चाहता है. सबस खास बात यह है कि हॉरर फिल्म को इतना फनी अंदाज में बनाया गया है कि आप जब फिल्म देखेंगे तो हंसने लगेंगे आपको डर नहीं लगने वाला. बल्कि आप सीन को देखकर डरने के बजाय आप हंसने लगेंगे. लेकिन इंटरवल के बाद जब फिल्म की असली कहानी का खुलासा होता है तब फिल्म बोरिंग और थकाउ टाइप की हो जाती है. ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शेट्टी आपको निराश नहीं करेंगे. रोहित की फिल्म में आपको एक्शन, फाइट, हंसी, मजाक और भूत का कॉम्बो आपको काफी पसंद आने वाला है.
अगर परफॉर्मेंट की बात करें तो तांत्रिक के रोल में तबू ने जान डाल दी है. कोई और करता तो यह किरदर उतना जचता नहीं लेकिन तबू ने अपनी कमाल की एक्टिंग से इस कैरेक्टर में जान डाल दी है. साइड रोल में वसूली भाई(मुकेश) और पप्पी (जॉनी लीवर) को भी काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन श्रेयस तलपड़े ने कमाल कर दिया है. परिणीति(खुशी) को रोल भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अजय, अरशद, तुषार और कुणाल ने भी अपना बेस्ट दिया है.
गोलमाल अगेन स्टोरी: गोलमाल अगेन की स्टोरी पांच लोगों का एक गैंग के ऊपर है. गोपाल(अजय), माधव(अरशद), लकी (तुषार), लक्ष्मण(शेश्रयस) और कुणाल कपूर अनाथ हैं जो ऊटी के सेठ जमनादास से बड़े होते हैं. अनाथालय के गुरू की मौत के बाद उन्हें पता चलता है कि बिल्डर वासु रेड्डी(प्रकाश राज) और उसका दोस्त निखिल(नील), कर्नल चौहान (सचिन केलकर) उस आश्रम को हथियाना चाहते हैं. और उनके इस प्लान को रोकते हैं ये पांच लोगों का गैंग, लेकिन बहुत टाइम से आश्रम खाली रहने की वजह से वहां कुछ भूत रहने लगते हैं. और अन्ना मैथ्यू(तब्बू) जो कि भूतों से बात कर सकती हैं वह उन लड़कों को गाइड करने का काम करती है.