Categories: मनोरंजन

बिग बॉस 11: अब सलमान के घर में रोमांस शुरू, विकास गुप्ता ने ‘भाभी जी’ शिल्पा शिंदे को किया KISS

नई दिल्ली. दिवाली के धमाके के बीच बिग बॉस के घर में एक और बड़ा धमाका हुआ है. घर के दो कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की आपसी लड़ाई घर में एक नई रोमांटिक कैमिस्ट्री शुरू कर रही है. ऐसा लग रहा है कि अक्सर एक-दूसरे से लड़ाई झगड़ा करने वाले विकास गुप्ता और शिल्मा शिंदे इस फेस्टिव सीजन में अपनी पुरानी बातों को छोड़ नया अध्याय लिखने को तैयार हैं. सोमवार के एपिसोड में विकास और शिल्पा शिंदे को एक नये रंग मे देखा गया. दर्शकों को ये जानकर हैरानी होगी कि विकास गुप्ता सबके सामने शिल्पा के KISS करते हैं.
एक तरफ आपने हर वक्त दोनों को लड़ते देखा होगा लेकिन सोमवार के दिन उनकी दूरियां अब नजदिकियों में बदलती हुई नजर आई. मंगलवार के दिन लग्जरी टास्क के दौरान विकास और पुनिश का झगड़ा हो गया था. विकास और पुनिश के बीच हाथापाई हो गई थी. इस पर बिग बॉस ने पूरे मामले में  कार्रवाई करते हुए विकास को घर की कप्तानी से हटा दिया और पुनिश को घर का नया कप्तान बना दिया गया. विकास को जेल में डाल दिया गया.
इसके बाद पुनिश ने घर के लोगों को विकास से बात करने से पूरी तरह से रोक दिया. हालांकि, वीडियो में आप देख सकते हैं कि विकास के दोस्त हितेन तेजवानी, ज्योति कुमारी और बेनफशा सोनावाला जेल के बाहर विकास के साथ टाइम बिताते दिख रहे हैं. मगर आश्चर्य तो तब होता है जब जेल में कैद विकास को शिल्पा का साथ मिलता है और शिल्पा, विकास को समझाती दिखती हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा कालकोठरी में बंद विकास की मदद करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं, शिल्पा विकास के लिए चाय भी बनाती है और उसे खाने के लिए भी पूछती है. हैरान करने वाली बात ये है कि शिल्पा बार-बार चाय-पानी के लिए पूछती है. इस वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि शिल्पा अब बदलने लगी हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि विकास शिल्पा शिंदे को अपने पास बुलाता है और भाभी जी के कान में कुछ कहता है. इतना ही नहीं, विकास गुप्ता शिल्पा शिंदे को किस भी करता है.
आगे विकास गुप्ता शिल्पा से माफी मांगते दिखते हैं और दोनों के बीच एक खुशनुमा सीन नजर आता है. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े सहारा देते भी दिखते हैं. शिल्पा बार-बार चाय के लिए पूछती हैं. कहती हैं कि चाय ठंडी हो गई है. पी लो. इतना ही नहीं, शिल्पा विकास को ये समझाती है कि उन्हें गुस्सा नहीं करना चाहिए. हैरान करने वाली बात ये है कि शिल्पा विकास को समझाने के लिए पापा की कसम भी खासती हैं. इस बीच बनफाशा मजाक भी करती है. ये कहती है कि आपका रिलेशेनशिप मुझे बड़ा स्वीट लगता है.
विकास भी शिल्पा का इतना ही ध्यान रखते दिखते हैं. जब शिल्पा चाय देने जाती हैं तो विकास ये कहते हैं कि संभल कर कहीं आपको चोट न लग जाए. चाय के लिए विकास शिल्पा को थैंक्स भी बोलते हैं. शिल्पा समझाते हुए कहती हैं कि विकास काफी बड़े लेवल के आदमी हैं उन्हें ऐसे गुस्सा नहीं करना चाहिए.
खैर, इस सीन को देखने के बाद से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बॉस के घर का माहौल अब बदलने वाला है. ऐसा लग रहा है क भाभी जी शिल्पा शिंदें और विकास गुप्ता के बीच अब कुछ अलग तरह की खिचड़ी पकने वाली है, जिसका इंतजार दर्शकों को जरूर होगा. बता दें कि बिग बॉस में और भी धमाका तब होगा जब वाइल्ड कार्ड एंट्री से प्रियांक शर्मा और ढिंचैक पूजा की बिग बॉस के घर में एंट्री होगी.
ये भी पढ़ें-
वीडियो-
admin

Recent Posts

दिल्ली सरकार बच्चों को देने जा रही है सर्दियों छुट्टी, जानें कब लागू होगा

छुट्टियों के बीच शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि इन अतिरिक्त कक्षाओं का…

7 minutes ago

नए साल पर यूक्रेन में ‘महा बम’ गिराएंगे पुतिन, जेलेंस्की के हाथ-पांव फूले

रूसी सेना ने क्रिसमस के दिन भी यूक्रेन को नहीं बख्शा है। क्रिसमस वाले दिन…

8 minutes ago

माननीय ड्यूक ऑफ एसेक्स, विधायकों को सैलरी नहीं मिली और आप.. उमर अब्दुल्ला पर गजब भड़का ये नेता

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…

14 minutes ago

BSNL ने लॉन्च किया BiTV और IFTV की सर्विस, jio और Airtel को देगा जबरदस्त टक्कर

बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…

23 minutes ago

पाकिस्तान की इस हरकत पर भड़का ये मुस्लिम, किसी भी पल कर सकते है हमला

पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर अफगानिस्तान भड़क गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान एयरस्ट्राइक…

25 minutes ago

Pushpa 2 का गाना ‘थप्पड़ मारुंगी’ पर मासूम बच्ची ने किया डांस, लोगों ने की तारीफ

छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…

33 minutes ago