Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: अब सलमान के घर में रोमांस शुरू, विकास गुप्ता ने ‘भाभी जी’ शिल्पा शिंदे को किया KISS

बिग बॉस 11: अब सलमान के घर में रोमांस शुरू, विकास गुप्ता ने ‘भाभी जी’ शिल्पा शिंदे को किया KISS

दिवाली के धमाके के बीच बिग बॉस के घर में एक और बड़ा धमाका हुआ है. घर के दो कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की आपसी लड़ाई घर में एक नई रोमांटिक कैमिस्ट्री शुरू कर रही है. ऐसा लग रहा है कि अक्सर एक-दूसरे से लड़ाई झगड़ा करने वाले विकास गुप्ता और शिल्मा शिंदे इस फेस्टिव सीजन में अपनी पुरानी बातों को छोड़ नया अध्याय लिखने को तैयार हैं. सोमवार के एपिसोड में विकास और शिल्पा शिंदे को एक नये रंग मे देखा गया. दर्शकों को ये जानकर हैरानी होगी कि विकास गुप्ता सबके सामने शिल्पा के KISS करते हैं.

Advertisement
  • October 18, 2017 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. दिवाली के धमाके के बीच बिग बॉस के घर में एक और बड़ा धमाका हुआ है. घर के दो कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की आपसी लड़ाई घर में एक नई रोमांटिक कैमिस्ट्री शुरू कर रही है. ऐसा लग रहा है कि अक्सर एक-दूसरे से लड़ाई झगड़ा करने वाले विकास गुप्ता और शिल्मा शिंदे इस फेस्टिव सीजन में अपनी पुरानी बातों को छोड़ नया अध्याय लिखने को तैयार हैं. सोमवार के एपिसोड में विकास और शिल्पा शिंदे को एक नये रंग मे देखा गया. दर्शकों को ये जानकर हैरानी होगी कि विकास गुप्ता सबके सामने शिल्पा के KISS करते हैं. 
 
एक तरफ आपने हर वक्त दोनों को लड़ते देखा होगा लेकिन सोमवार के दिन उनकी दूरियां अब नजदिकियों में बदलती हुई नजर आई. मंगलवार के दिन लग्जरी टास्क के दौरान विकास और पुनिश का झगड़ा हो गया था. विकास और पुनिश के बीच हाथापाई हो गई थी. इस पर बिग बॉस ने पूरे मामले में  कार्रवाई करते हुए विकास को घर की कप्तानी से हटा दिया और पुनिश को घर का नया कप्तान बना दिया गया. विकास को जेल में डाल दिया गया. 
 
इसके बाद पुनिश ने घर के लोगों को विकास से बात करने से पूरी तरह से रोक दिया. हालांकि, वीडियो में आप देख सकते हैं कि विकास के दोस्त हितेन तेजवानी, ज्योति कुमारी और बेनफशा सोनावाला जेल के बाहर विकास के साथ टाइम बिताते दिख रहे हैं. मगर आश्चर्य तो तब होता है जब जेल में कैद विकास को शिल्पा का साथ मिलता है और शिल्पा, विकास को समझाती दिखती हैं. 
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा कालकोठरी में बंद विकास की मदद करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं, शिल्पा विकास के लिए चाय भी बनाती है और उसे खाने के लिए भी पूछती है. हैरान करने वाली बात ये है कि शिल्पा बार-बार चाय-पानी के लिए पूछती है. इस वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि शिल्पा अब बदलने लगी हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि विकास शिल्पा शिंदे को अपने पास बुलाता है और भाभी जी के कान में कुछ कहता है. इतना ही नहीं, विकास गुप्ता शिल्पा शिंदे को किस भी करता है. 
 
आगे विकास गुप्ता शिल्पा से माफी मांगते दिखते हैं और दोनों के बीच एक खुशनुमा सीन नजर आता है. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े सहारा देते भी दिखते हैं. शिल्पा बार-बार चाय के लिए पूछती हैं. कहती हैं कि चाय ठंडी हो गई है. पी लो. इतना ही नहीं, शिल्पा विकास को ये समझाती है कि उन्हें गुस्सा नहीं करना चाहिए. हैरान करने वाली बात ये है कि शिल्पा विकास को समझाने के लिए पापा की कसम भी खासती हैं. इस बीच बनफाशा मजाक भी करती है. ये कहती है कि आपका रिलेशेनशिप मुझे बड़ा स्वीट लगता है.  
 
विकास भी शिल्पा का इतना ही ध्यान रखते दिखते हैं. जब शिल्पा चाय देने जाती हैं तो विकास ये कहते हैं कि संभल कर कहीं आपको चोट न लग जाए. चाय के लिए विकास शिल्पा को थैंक्स भी बोलते हैं. शिल्पा समझाते हुए कहती हैं कि विकास काफी बड़े लेवल के आदमी हैं उन्हें ऐसे गुस्सा नहीं करना चाहिए. 
 
खैर, इस सीन को देखने के बाद से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बॉस के घर का माहौल अब बदलने वाला है. ऐसा लग रहा है क भाभी जी शिल्पा शिंदें और विकास गुप्ता के बीच अब कुछ अलग तरह की खिचड़ी पकने वाली है, जिसका इंतजार दर्शकों को जरूर होगा. बता दें कि बिग बॉस में और भी धमाका तब होगा जब वाइल्ड कार्ड एंट्री से प्रियांक शर्मा और ढिंचैक पूजा की बिग बॉस के घर में एंट्री होगी. 
 
ये भी पढ़ें-
वीडियो-

Tags

Advertisement