मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है जो दिसंबर में क्रिसमस से ठीक पहले 22 दिसंबर को रिलीज होगी. यशराज बैनर के तले बने इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि डायरेक्ट कर रहे हैं अली अब्बास जफर. अली अब्बास ने ही सलमान खान की पिछली बंपर हिट ‘सुल्तान’ को डायरेक्ट किया था. टाइगर जिंदा है के फर्स्ट लुक रिलीज होने के मौके पर हम लाए हैं आपके लिए फिल्म की शूटिंग और उसके सेट से वो फोटो और वीडियो जो आपने शायद अब तक नहीं देखी होगी.
फर्स्ट लुक पोस्टर में सिर्फ सलमान खान दिख रहे हैं. इस लुक से कैटरीना कैफ गायब हैं. पोस्टर देखकर फैंस परेशान हो सकते हैं कि सलमान ने कैटरीना को क्यों छोड़ दिया लेकिन सलमान के जलवा के सामने किसी का कुछ चलता है नहीं इसलिए प्रोड्यूसर ने प्लान के तहत कैटरीना को छोड़ दिया ताकि सारा फोकस सलमान पर रहे. असल में भी ऐसा ही होगा जब फिल्म दिखेगी कि पूरी फिल्म में सलमान ही सलमान हैं और कैटरीना के हिस्से कुछ फिलर टाइप के रोल होंगे जो वो सलमान के कैरेक्टर को कहानी में सपोर्ट करती रोल में होंगी.
टाइगर जिंदा है फिल्म के सेट और शूटिंग से कई ऐसी अनदेखी फोटो हम आपको दिखाएंगे जिसे देखकर आप कहेंगे ये कि है नंबर वन जोड़ी. फिल्म के सेट से अभी तक जितनी भी फोटो लीक हुई हैं उसमें दोनों स्टार के कई रोमांटिक सीन है जिसे देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते है कि फिल्म में एक्शन, थ्रिलर के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी लगने वाला है. आज टाइगर जिंदा है का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी होने के आधे घंटे के अंदर ही ट्विटर पर #TigerZindaHai हैशटैग ‘हैप्पी दिवाली’ के ठीक बाद यानी दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिना किसी सेफ्टी के हाईवे पर…
दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में…
सर्च इंजन को लेकर एप्पल और गूगल के बीच एक अहम कॉन्ट्रैक्ट है। इसके तहत…
आकाश आनंद ने राहुल और प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है. आकाश आनंद ने…
लखनऊ : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर…
बताया जा रहा है कि 8 में से 4 गाड़ियों दिल्ली में रखी जाएंगी। सीएम…