Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Zinda Hai Unseen Photo and Video: सलमान और कैटरीना की टाइगर जिंदा है की अनदेखी शूटिंग फोटो और वीडियो

Tiger Zinda Hai Unseen Photo and Video: सलमान और कैटरीना की टाइगर जिंदा है की अनदेखी शूटिंग फोटो और वीडियो

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है और हम लाए हैं आपके लिए फिल्म की शूटिंग और सेट से वो फोटो और वीडियो जो आपने शायद अब तक नहीं देखी होगी.

Advertisement
  • October 18, 2017 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है जो दिसंबर में क्रिसमस से ठीक पहले 22 दिसंबर को रिलीज होगी. यशराज बैनर के तले बने इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि डायरेक्ट कर रहे हैं अली अब्बास जफर. अली अब्बास ने ही सलमान खान की पिछली बंपर हिट ‘सुल्तान’ को डायरेक्ट किया था. टाइगर जिंदा है के फर्स्ट लुक रिलीज होने के मौके पर हम लाए हैं आपके लिए फिल्म की शूटिंग और उसके सेट से वो फोटो और वीडियो जो आपने शायद अब तक नहीं देखी होगी.

फर्स्ट लुक पोस्टर में सिर्फ सलमान खान दिख रहे हैं. इस लुक से कैटरीना कैफ गायब हैं. पोस्टर देखकर फैंस परेशान हो सकते हैं कि सलमान ने कैटरीना को क्यों छोड़ दिया लेकिन सलमान के जलवा के सामने किसी का कुछ चलता है नहीं इसलिए प्रोड्यूसर ने प्लान के तहत कैटरीना को छोड़ दिया ताकि सारा फोकस सलमान पर रहे. असल में भी ऐसा ही होगा जब फिल्म दिखेगी कि पूरी फिल्म में सलमान ही सलमान हैं और कैटरीना के हिस्से कुछ फिलर टाइप के रोल होंगे जो वो सलमान के कैरेक्टर को कहानी में सपोर्ट करती रोल में होंगी. 

टाइगर जिंदा है फिल्म के सेट और शूटिंग से कई ऐसी अनदेखी फोटो हम आपको दिखाएंगे जिसे देखकर आप कहेंगे ये कि है नंबर वन जोड़ी. फिल्म के सेट से अभी तक जितनी भी फोटो लीक हुई हैं उसमें दोनों स्टार के कई रोमांटिक सीन है जिसे देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते है कि फिल्म में एक्शन, थ्रिलर के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी लगने वाला है. आज टाइगर जिंदा है का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी होने के आधे घंटे के अंदर ही ट्विटर पर #TigerZindaHai हैशटैग ‘हैप्पी दिवाली’ के ठीक बाद यानी दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा है.

‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में क्या अंतर है ?
 
टाइगर जिंदा है 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. बता दें कि इस फिल्म ने पहले ही दिन 32 करोड़ की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया था. इसने 320 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन आदित्य चोपड़ा ने इस बार कुछ बड़े बदलाव किए हैं. फिल्म के डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले राइटर को बदल कर इस बार कबीर खान और नीलेश मिश्र की जगह दोनों काम अली अब्बास जफर को सौंपा गया है. अली अब्बास लिखने से ही डायरेक्शन की दुनिया में आए हैं और इससे ठीक पहले वो सलमान की सुल्तान में भी ये दोनों जिम्मेदारियां उठा चुके हैं.
 
Salman Khan, Tiger Zinda Hai, Tiger Zinda Hai First Look, Salman Khan Tiger Zinda Hai, Tiger Zinda Hai movie release date
 
 
Salman Khan, Tiger Zinda Hai, Tiger Zinda Hai First Look, Salman Khan Tiger Zinda Hai, Tiger Zinda Hai movie release date, Tiger Zinda Hai movie, Katrina Kaif, Christmas 2017, Aditya Chopra, Yashraj, Kabir khan

Tags

Advertisement