मुंबई: यूं तो सलमान खान की टाइगर सीरीज की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है, यानी क्रिसमस पर, लेकिन प्रोडयूसर्स ने मौका नहीं छोड़ा कि दीवाली की महफिल भी लूट ही ली जाए और छोटी दीवाली पर रिलीज कर दिया फिल्म का पहला पोस्टर. इस तरह से ‘टाइगर जिंदा है’ कि काउंटडाउन एक महीना पांच दिन पहले ही शुरू हो गया है. पोस्टर के रिलीज होते ही आधे घंटे के अंदर ट्विटर पर ये पोस्टर ‘हैप्पी दीवाली’ के ठीक बाद यानी दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा है.’एक था टाइगर’ को भी 2012 में आदित्य चोपड़ा ने एक खास दिन रिलीज किया था, वो दिन था पंद्रह अगस्त का और चूंकि फिल्म एक इंडियन स्पाई की है, तो देशभक्ति के तूफान में एक था टाइगर की ऐसी लहर उठी थी कि पहले दिन ही कमाए थे 32 करोड़, बॉलीवुड में ऐसा पहले कभी किसी फिल्म ने कमाई नहीं किया था और इसकी कुल कमाई दस गुना यानी 320 करोड़ हो गई थी. ऐसे में जाहिर था कि निर्माताओं को इस फिल्म का सीक्वल भी बनाने का ख्याल आएगा. लेकिन आदित्य चोपड़ा ने इस सीक्वल में एक बड़ा बदलाव किया है, वो ये कि फिल्म के डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले राइटर दोनों को ही बदल दिया.
एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर खान और स्क्रीन प्ले राइटर नीलेश मिश्रा दोनों को एक ही नाम से रिप्लेस कर दिया है और वो नाम है अली अब्बास जफर का. अली अब्बास लिखने से ही डायरेक्शन की दुनियां में आए हैं, और इससे ठीक पहले वो सलमान की सुल्तान में ये दोनों जिम्मदारियां उठा चुके हैं, साथ में मेरे ब्रदर की दुल्हन और गुंडे में भी उन्होंने अपनी लेखनी से साबित कर दिया है कि उनका कोई मुकाबला नहीं है. आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर शौरी भी नहीं होंगे, उनकी जगह अंगद बेदी और परेश रावल दिखेंगे. इस पोस्टर में सलमान के हाथ मे अत्याधुनिक गन है, माथे पर एक घाव, गले में लाइनिंग वाली स्कार्फ और पोस्टर के कोने में रिलीज डेट लिखा है तारीख 22 दिसम्बर के अलावा फिल्म की एक टैग लाइन भी लिखी है. वो टैगलाइन है- NO ONE HUNTS LIKE A WOUNDED TIGER. इससे एक बात साफ होती है कि सलमान को इस फिल्म में एक बड़ा झटका लगने वाला है और वो झटका कैटरीना के अलावा कुछ और नहीं हो सकता है. यानी फिल्म में कैटरीना के साथ कोई अनहोनी हो सकती है, चूंकि फिल्म का टाइटल है टाइगर जिंदा है, तो इसका मतलब है कि टाइगर को भी मारा जा सकता है, जो बाद में बैक करेगा. पहले ही पोस्टर में कैटरीना का ना होना भी चौंकाता है.
बता दें कि इस साल सलमान की ट्यूबलाइट बुरी तरह से पिटने के बाद सलमान को अब एक सुपरहिट की शिद्दत से जरूरत है तो उनसे ज्यादा जरूरत है कैटरीना कैफ को, क्योंकि इस साल उनकी भी एक बड़ी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ पिट चुकी है. इतना ही नहीं कैटरीना ने तो फैंटम के बाद 2015 से ही कोई हिट फिल्म नहीं दी, 2016 में आईं उनकी दो ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ बुरी तरह पिट चुकी हैं. दिसम्बर में दो बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं, एक संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ और दूसरी यशराज की ‘टाइगर जिंदा है’. राहत की बात सलमान के लिए बस यही है कि पद्मावती एक दिसम्बर को रिलीज होगी और 21 दिन काफी हैं उनके पास अपनी फिल्म की खातिर माहौल बनाने के लिए.
बिग बॉस 11: विकास गुप्ता, आकाश डडलानी और बेनफाश शोनवाल्ला के बीच हाथापाई