‘मुल्क’ में ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक देखकर दंग रह जाएंगे आप
‘मुल्क’ में ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक देखकर दंग रह जाएंगे आप
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म 'मुल्क' से ऋषि कपूर का लुक सामने आ गया है. फिल्म मुल्क से ये लुक खूद ऋषि कपूर ने शेयर किया है. इस तस्वीर में ऋषि कपूर काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
October 17, 2017 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म ‘मुल्क’ से ऋषि कपूर का लुक सामने आ गया है. फिल्म मुल्क से ये लुक खूद ऋषि कपूर ने शेयर किया है. इस तस्वीर में ऋषि कपूर काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में ऋषि कपूर पटेल की पंजाबी शादी कॉमेडी फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में वो परवेश रावल के साथ दिखे थे.
ऋषि कपूर के इस लुक को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वो कितने दमदार किरदार के तौऱ पर नजर आने वाले हैं. दरअसल, ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस ट्विट में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म मुल्क से अपना लुक रिवील किया है. इस तस्वीर में ऋषि कपूर काफी बढ़ी दाढ़ी और पठानी लुक में काफी दमदार नजर आ रहे हैं.
ऋषि कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है नई प्रोफाइल पिक’. जी हां ऋषि कपूर ने इस तस्वीर को अपनी प्रोफाइल फोटो बना लिया है. इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने तस्वील को प्रोफाइल पिक बताते हुए स्टेटस में लिखा है कि मेरे सभी फ़ैंस के लिए ‘मुल्क़’ से मेरा फ़र्स्ट लुक. कल की आवाज़…इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ऋषि कपूर इस फिल्म में एक मुसलमान का किऱदार निभा रहे हैं. बता दें कि अनुभव सिन्हा की फ़िल्म में ‘मुल्क़’ की शुटिंग शुरू हो चुकी है.
खबर के अनुसार इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर भी मुख्य किरदाऱ के रोल में नजर आने वाले हैं. खबर यह भी है कि फिल्म मुल्क में नीना गुप्ता ऋषि कपूर की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी, वहीं तापसी उनकी बहू के रोल में नजर आ सकती हैं.