मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्टूबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं और हो भी क्यों नहीं क्योंकि यह फिल्म आमिर खान की कलेक्शन में से एक है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह कहानी एक ऐसी बच्ची की है जिसका सपना है सुपरस्टार बनने का और वह अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी फैमिली से कई तरह-तरह की झूठ बोलती है. वह बुर्का पहनकर गाने गाती है और उसे यूट्यूब पर अपने गाने के वीडियो अपलोड करती है. इस वीडियो में वह तरह-तरह के गाने गाती है और वह यूट्यूब पर वीडियो शेयर करती है और यह वीडियो लोगों को इतना ज्यादा पसंद आता है कि गाना सुपरहिट हो जाता है.
बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल में जायरा वसीम हैं जो एक सिंगर बनना चाहती हैं. लेकिन घर में पिता के डर से वह गाने छिपकर गाती है. लेकिन फिल्म में बच्ची की मां उसका साथ देती है और बेटी की साथ देते हुए उसकी खुशी को पूरा करने के लिए हर तरह के काम करती है.
इस फिल्म के रिलीज से पहले जो रिव्यू आ रहे हैं उसे देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते है कि आमिर की फिल्म दिवाली के अवसर पर खास धमाल मचा सकती है. दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है कि सिक्रेट ‘सुपरस्टार फूल पैकेज है.काफी मजेदार स्क्रीनप्ले के साथ है’. ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्म को 1100 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म मेट्रो सिटी को टारगेट नहीं बल्कि एक छोटे से टाउन को लेकर बनाई गई है. जिसमें एक लड़की का सपना होता है कि वह सुपरस्टार बन रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि वह ‘सीक्रेट सुपरस्टारट’ फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न’ से मुकाबला करेगी. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में आमिर का स्पेशल गेस्ट हैं जिसको लेकर आमिर के फैंस काफी एक्साइटेड है.
वो सीक्रेट सुपरस्टार जिसके गाने इंटरनेट पर सनसनी मचा रहे हैं पर वो नाम नहीं बता रही !