Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती दीपिका पादुकोण को लगातार दूसरे साल ‘सेक्सिएस्ट वूमन अलाइव’ के लिए सबसे ज्यादा वोट मिलें

पद्मावती दीपिका पादुकोण को लगातार दूसरे साल ‘सेक्सिएस्ट वूमन अलाइव’ के लिए सबसे ज्यादा वोट मिलें

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पद्मावती यानी दीपिका पादुकोण को 'सेक्सिएस्ट वूमन अलाइव' का वोट मिला है. इस सिलसिले में पूरे विश्व भर में वोट करवाए गए.

Advertisement
  • October 16, 2017 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पद्मावती यानी दीपिका पादुकोण को ‘सेक्सिएस्ट वूमन अलाइव’ का वोट मिला है. इस सिलसिले में पूरे विश्व भर में वोट करवाए गए. और दीपिका को पूरे विश्व भर से 33 प्रतिशत वोट मिले हैं. बता दें कि ये सर्वे ‘एनवल यूथ पब्लिकेशन’ ने करवाया था. ये दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दीपिका पादुकोण को दुनिया की सबसे ‘सेक्सिएस्ट वूमन अलाइव’ को लेकर इतने वोट मिले है.

बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म में पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर पद्ममावती के पति रावल रत्न सिंह की भूमिका मे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि भंसाली ने पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी को बाइसेक्सुअल दिखाया है. कहा जाता है कि अपने चाचा को मारकर दिल्ली का सुल्तान बनने वाला अलाउद्दीन खिलजी बाईसेक्सुअल था. कहा जाता है कि मलिक काफूर के साथ उसके संबंध थे. ये भी कहा जाता है कि मलिक कफूर पहले एक गुलाम था जिसे अलाउद्दीन ने 1000 दिनार देकर खरीदा था.
 
 
गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती की शूटिंग के समय से ही विवादों में है. फिल्म को करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा. राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म की क्रू और निदेशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की गई. राजपूत करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में राना पद्मावती के किरदार को गलत ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है.
 
 
 
 
 
Deepika Jewelry For Padmavati, Tanishq, Padmavati, Padmavati trailer, Deepika Padukone Padmavati, Deepika Ranveer Singh, ranveer singh Padmavati, shahid kapoor Padmavati, Sanjay Leela Bhansali, Padmavati relased date
Padmavati, Padmavati trailer, Deepika Padukone Padmavati, Deepika Ranveer Singh, ranveer singh Padmavati, shahid kapoor Padmavati, Sanjay Leela Bhansali, Padmavati relased date

Diwali 2017 : दिवाली में कुछ इस ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर बने ग्लैमरस, तभी होगी हैप्पी दिवाली

Tags

Advertisement