Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: सलमान खान ने क्यों दुनिया भर के कुत्तों से मांगी माफी? ये है वजह

बिग बॉस 11: सलमान खान ने क्यों दुनिया भर के कुत्तों से मांगी माफी? ये है वजह

बिग बॉस 11 के होस्ट दबंग खान यानी सलमान खान ने दुनिया भर के कुत्तों से माफी मांगी है. सलमान ने शो के दौरान कहा, 'लास्ट वीक मैंने कुत्ते शब्द का इस्तेमाल किया था, मैं उस कमेंट के लिए सभी कुत्तों से माफी मांगता हूं. कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं. कुत्ते अपने मालिक का हमेशा साथ देते हैं.'

Advertisement
  • October 15, 2017 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबईः बिग बॉस 11 के होस्ट दबंग खान यानी सलमान खान ने दुनिया भर के कुत्तों से माफी मांगी है. सलमान ने शो के दौरान कहा, ‘लास्ट वीक मैंने कुत्ते शब्द का इस्तेमाल किया था, मैं उस कमेंट के लिए सभी कुत्तों से माफी मांगता हूं. कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं. कुत्ते अपने मालिक का हमेशा साथ देते हैं.’ दरअसल ऐसा कहकर सलमान इशारों ही इशारों में शो के एक्स कंटेस्टेंट जुबैर खान को तंज कस रहे थे.
 
बिग बॉस 11 शुरू होने के साथ ही यह शो तमाम विवादों की वजह से चर्चा में रहा. सलमान ने खुद को दाऊद की बहन हसीना पारकर का दामाद बताने वाले बिग बॉस के कंटेस्टेंट जुबैर खान को एक अन्य कंटेस्टेंट अर्शी खान के साथ बदतमीजी करने के कारण ऑन-स्क्रीन भला-बुरा कहा था. सलमान ने कहा, ‘अगर मैंने तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं.’
 
जिसके बाद जुबैर ने शो में नींद की गोलियां खा लीं थीं. जुबैर ने शो से बाहर आते ही पुलिस में सलमान के खिलाफ शिकायत दी. जुबैर ने शिकायत में बताया कि सलमान ने उसे कहीं काम न मिलने देने की धमकी दी. सलमान ने उसे कुत्ता बनाने की भी धमकी दी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
 
जुबैर ने एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि कलर्स चैनल ने उन्हें शो में वाप‍स लौटने को कहा. जुबैर ने कहा, ‘कलर्स के इस ऑफर पर मैंने साफ कहा कि मैं एक ही शर्त पर शो पर लौटूंगा, अगर सलमान खान खुद मुझसे माफी मांगे और स्वीकार करे कि जो उन्होंने मेरे साथ किया वो गलत था.’ इस दौरान जुबैर ने बिग बॉस के कंटेंट को लेकर भी कई सवाल उठाए.
 
जुबैर ने कहा कि एक समय पर वह चरस के आदी थे लेकिन उन्होंने इसे छोड़ने की शुरूआत की और सफल हुए. उन्होंने अपनी एक नई इमेज बनाई लेकिन बिग बॉस ने उनकी जिंदगी की यह पॉजिटिव साइड कभी नहीं दिखाई. उनकी जिंदगी की जो सच्चाई थी वह छिपाई गई और वह जो नहीं हैं टीआरपी बटोरने के लिए वह कंटेंट चैनल पर दिखाया गया.
 
 

Tags

Advertisement