मुंबई: सलमान ने घर के अंदर ऋत्विक धनंजानी और रवि दूबे को भेजा. दोनो स्टार घर के अंदर पहुंच कर कंटेस्टेंट के साथ एक स्पेशल खेल खेला गया. इस गेम के दौरान हिना खान ने विकास गुप्ता को ढोलक बोल दिया इसी पर ऋत्विक धनंजानी ने हिना खान की क्लास ले ली. दरअसल में बात यह थी कि बिग बॉस के घर का एक वीडियो प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि ऋत्विक और रवि ने घरवालों को दो भागों में बांटा एक तरफ वह लोग जो सामान बने हुए थे जैसे जलेबी, ढोलक आदि. और दूसरी तरफ ऐसे लोग जो ये सामान बेचेंगे. इस गेम को दौरान हिना शॉपकीपर बनी थी और विकास गुप्ता ढोलक. जब उनसे पूछा गया कि इस ढोलक को क्यों खरीदे तो उनका जवाब था कि ये बजता बहुत है और ज्यादा बजते-बजते फट जाता है तभी ऋत्विक कहते हैं कि ये तो बजाता भी है और कई बार आपको भी बजाया है.
बता दें कि दोनों मेहमान को देखकर घरवालें काफी खुश तो हुए ही, लेकिन विकास गुप्ता और हीना खान का चेहरा खिल गया.बतौर मेहमान शो में टीवी के मशहूर एक्टर ऋत्विक धनंजानी और रवि दूबे की इंट्री हुई. गौरतलब है कि एकता कपूर की क्रियेटिव टीम का हिस्सा रह चुके विकास गुप्ता और बालाजी के बैनर तले बने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लीड एक्टर रहे ऋत्विकधंजानी अच्छे दोस्त हैं. जैसे ही घर के अंदर ऋत्विकपहुंचे, विकास ने उन्हें गले से लगा लिया. वहीं हिना खान भी ‘खतरों के खिलाड़ी-8’ के अपने प्रतिद्वंद्वियों को देखकर खुश हुईं.लेकिन उनके चेहरे की रौनक ज्यादा देर तक टिकी न रह सकी.
बिग बॉस 11: ऋत्विक धनंजानी और रवि दूबे ने सलमान खान के सामने घरवालों की कह के ले ली
बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सलमान ने घरवालों के सामने बनाया हितेन-अर्शी की नई नवेली जोड़ी
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…