मुंबईः आशिकी-2 के हिट गानों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी, आकृति कक्कड़ और शिल्पा राव के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत के मुताबिक, एक अमेरिकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से इन्होंने शो के लिए लाखों रुपये लिए लेकिन बाद में शो करने से मुकर गए. कंपनी ने कई बार उन्हें शो करने या फिर पैसा वापस करने के लिए कहा लेकिन यह लोग उनकी दर्ख्वास्त को नकारते रहे. जिसके बाद कंपनी ने इनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई. FIR में अंकित के भाई अंकुर तिवारी का भी नाम है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी दीप वीआईपी ट्रैवल्स की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. मैनेजमेंट ने बताया कि करीब एक साल पहले अंकित से उनकी मुलाकात हुई थी. अंकित की रजामंदी के बाद अंकुर से उनकी शो को लेकर डील हुई थी. डील में तय हुआ था कि अंकित, आकृति और शिल्पा उनके लिए शो करेंगे. अंकित की इस कंपनी में सिंगर शिल्पा राव भी पार्टनर हैं. खुद आकृति, शिल्पा और अंकित ने शो करने के लिए हामी भरी और उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.
शो के लिए इवेंट कंपनी की ओर से 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया. काफी वक्त बीत जाने के बाद भी इन लोगों ने कोई शो नहीं किया. कंपनी के मालिक दीप वोरा ने उनसे कई बार मिलने की कोशिश की लेकिन वह लोग नहीं मिले. शो नहीं करने पर उन्होंने पैसे लौटाने की भी मांग की लेकिन यह लोग उनकी बातों को टालते रहे. थक-हारकर कंपनी मैनेजमेंट ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में अंकित, आकृति और शिल्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस जल्द उनसे पूछताछ करेगी.