नई दिल्ली. बॉलीवुड में युवाओं की धड़कन बने अली फजल आज यानी कि 15 अक्टूबर को 31 साल के हो गये. 31 साल के फजल अपनी एक्टिंग से युवा दिलों पर राज करते हैं. फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल के हीरो अली फजल लगातार ऊंचाईयों को छू रहे हैं. आज उनके बर्थडे पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसी बातों को जानते हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों.
अली फजल की पढ़ाई देहरादून में दून स्कूल में हुई है. फजल उस स्कूल से पढ़ें हैं, जिनके एलुम्नाई में राजीव गांधी का नाम भी शामिल है.
क्या आपको थ्री इडियट का जॉए लोबो अगर आपको याद है. अली फजल ने थ्री इडियट फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. अली ने अपने माता-पिता की इच्छा अनुसार इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि, फजल की इस विषय में जरा भी रूची नहीं थी. बाद में उन्होंने अपने मां-बाप को मनाया और इकॉनोमिक्स में अपना ग्रेजुएशन किया.
अली फजल ने हॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी द अदर एंड ऑफ द लाइन फिल्म से की. इस फिल्म में अनुपम खेर भी थे.
अली फजल जब बॉलीवुड फिल्म खामोशियां की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें पॉपुलर अमेरिकी टीवी सीरिज होमलैंड से रिजेक्ट कर दिया गया था. उनकी जगह इस शो में निमरत कौर को लिया गया.
अली फजल फास्ट एंड फ्यूरियस के सातवें सीरिज में स्पेशल एपीयरेंस के रूप में दिखे थे.
बता दें कि अली फजल अभी रोमांटिक फिल्म तड़का की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में फजल के साथ तापसी पन्नू, नाना पाटेकर और श्रिया सरन भी सरीखे सितारे भी होंगे. अली फुकरे रिटर्स में भी नजर आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इस साल दिसंबर तक रिलीज होगी. ॉ
वीडियो-
वीडियो-