Categories: मनोरंजन

बिग बॉस 11: विकास गुप्ता और हिना खान के बीच जंग, हिना ने कहा- घटिया आदमी तुम बात करने लायक नहीं

मुंबई: बिग बॉस 11 विकास गुप्ता और हिना खान की लड़ाई एक अलग मोड़ पर जा रही है. हिना खान ने विकास गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि अर्शी आज सुबह से कह रही है कि विकास तुम्हें जेल भेजेगा. साथ ही हिना ने विकास पर यह भी आरोप लगाया है कि विकास कह रहे हैं कि मुझे लव का सपोर्ट चाहिए इसलिए मैं उसके साथ जिम जाउंगी. इतना घटिया आदमी है ये विकास गुप्ता. तभी विकास कहते हैं कि हिना आपने बहुत ही बत्तमिजी की है इसलिए मैंने आपसे ऐसी बात की है. फिर हिना कहती हैं कि तुम मेरे से बात करने लायक नहीं हो घटिया आदमी. और हिना ने विकास को सामने से कहा कि मैं आपकी एक नहीं सुनने वाली कैप्टन विकास गुप्ता.
हर दिन विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, अर्शी खान और सपना चौधरी के बीच कुछ न कुछ बात लेकर बहस होती ही रहती हैं आज एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें दिखाया गया है कि घर के कैप्टेंसी के लिए हिना खान और विकास गुप्ता के बीच बहस हुई. दूसरी तरफ विकास भी भी हिना से खास नाराज चल रहे हैं. विकास को ऐसा लगता है कि प्रियांक के घर से जाने की जिम्मेदार हिना खान हैं. इस बात का जिक्र विकास में बेनाफ्शा से किया था. वहीं हिना भी विकास से नाराज हैं. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई.
इस बीच विकास ने हिना को ऐसी बात बोल दी है जिससे वो रोने लगीं. विकास ने कहा कि हिना आप हिपोक्रेसी करती हैं. टास्क में तो आप लेट रहीं क्योंकि आपको बीमारी हो गई थी. तब हिना ने रोते हुए कहा कि मैं अपना काम पूरा करती हूं और आपसे ज्यादा करती हूं.‌ हिना बाद में ये कहती नजर आईं कि विकास अपने अंदर बहुत भरे हुए है. वो फ्रस्ट्रेट है. मेरा पीरियड का पहला दिन था और वो उसे ‘बीमारी’ कह रहा है. उसे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. इस बात से हिना काफी दुखी हुईं और रोती रहीं.
वहीं पड़ोसियों को बिग बॉस ने ये ‌अधिकार दिया कि हिना और पुनीश की कैप्टन की दावेदारी में से आप एक को हटाकर किसी और सदस्य को ला सकते हैं. इसलिए पड़ोसियों ने हिना को हटाकर विकास को चुना. इसके बाद विकास घर के कैप्टन चुने गए. इस पूरी लड़ाई में शिवानी दुर्गा ने हिना खान का साथ दिया और विकास को कहा कि आप बेशर्म हो और आपको फर्क नहीं पड़ेगा.
admin

Recent Posts

अब सिर्फ कॉलिंग मैसेज का रिचार्ज करा सकेंगे यूजर, TRAI ने कंपनियों से बेसिक प्लॉन लाने को कहा

TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियमन में 12वें संशोधन की घोषणा की। इस संशोधन के…

49 minutes ago

ऑफिस के बाहर चाय की चुस्कियां लेना करें बंद, जानें डिस्पोजेबल कप सेहत के लिए कितने खतरनाक?

डॉक्टरों का कहना है कि डिस्पोजेबल ग्लास में मेट्रोसामाइन, बिस्फेनॉल ए और कई अन्य रसायन…

1 hour ago

यशस्वी जयसवाल ने खेली दमदार पारी, फिर भी शतक से चूके, तोड़ा सचिन-विश्वनाथ का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा…

1 hour ago

मर गया हाफिज का खूंखार साला मक्की, हार्ट अटैक से ग्लोबल आतंकी की गई जान

पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की दिल का…

2 hours ago

कार में बैठे-बैठे लड़के के साथ संबंध बना रही थी कॉलेज की लड़की, दोस्त ने पूछा-कैसा…

बड़े शहरों की चकाचौंध में पली-बढ़ी लड़कियां मूर्खता करने पर उतर आई है। ऐसी लड़कियां…

2 hours ago