अब सलमान पार लगाएंगे बॉबी देओल की नैया, Race 3 में जैकलीन के साथ आएंगे नजर
अब सलमान पार लगाएंगे बॉबी देओल की नैया, Race 3 में जैकलीन के साथ आएंगे नजर
पिछले कई सालों से बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने को बेताब सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल को आखिरकार सलमान खान का साथ मिल ही गया. बॉबी देओल फिल्म 'रेस 3' में सलमान खान के साथ नजर आएंगे. जब से रेस की तीसरी सीरीज की बात हुई है तब से ही ये फिल्म लीड कास्ट को लेकर अटकलें थीं, मगर अब इस बात से पर्दा उठ चुका है कि 'रेस 3' में सलमान खान के साथ बॉबी देओल और जैकलीन फर्नांडिज होंगी.
October 11, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. पिछले कई सालों से बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने को बेताब सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल को आखिरकार सलमान खान का साथ मिल ही गया. बॉबी देओल फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगे. जब से रेस की तीसरी सीरीज की बात हुई है तब से ही ये फिल्म लीड कास्ट को लेकर अटकलें थीं, मगर अब इस बात से पर्दा उठ चुका है कि ‘रेस 3’ में सलमान खान के साथ बॉबी देओल और जैकलीन फर्नांडिज होंगी.
हालांकि, इससे पहले किक फिल्म में सलमान खान और जैकलीन एक साथ आ चुके हैं, मगर अब पोस्टर बॉयज एक्टर बॉबी देओल को अपनी किस्मत दोबारा चमकाने में सलमान खान का साथ ‘रेस 3’ में मिल गया है. बता दें कि फिल्म ‘सोल्जर’ में लंबे बालों वाले लुक से बॉलीवुड में छा गए बॉबी देओल कुछ सुपरहिट फिल्मों के बाद अचानक फिल्मों से गायब हो गए थे. हाल ही में बॉबी, श्रेयस तलपड़े द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पॉस्टर बॉयज’ में नजर आ चुके हैं.
शुरू में ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान के साथ इमरान हाशमी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम हो सकता है, मगर अब इन सभी अफवाहों पर से खुद फिल्म निर्माता रमेश तोरानी ने लगाम लगा दिया है और उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. रमेश ने ट्वीट किया कि रेस 3 के परिवार में सलमान और जैकलीन के साथ आपका स्वागत है. बता दें कि बॉबी इससे पहले रमेश तोरानी की फिल्म ‘सोल्जर’ और ‘नकाब’ में भी साथ काम कर चुके हैं.
बता दें कि रेस 21 मार्च 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमें सैफ अली खान, बिपाशा बसु, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, अनील कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए थे. हालांकि, रेस के दूसरी सीरिज में सैफ अली खान दोबारा नजर आए. हालांकि, रेस 3 के लिए भी कुछ समय के लिए सैफ अली खान के नाम की चर्चा थी.
अब सलमान खान, बॉबील देओल और जैकलीन स्टारर फिल्म रेस 3 ईद के मौके पर 2018 में रिलीज होगी. इसके अलावा बता दें कि ‘पॉस्टर बॉयज’ से पहले बॉबी देओल आखिरी बार 2014 में फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में नजर आए थे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट करने वाले हैं.