Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में एंट्री से पहले कुछ इस तरह ऑडिशन देते फिरते थे कृति, दिशा, हुमा और आयुष्मान

बॉलीवुड में एंट्री से पहले कुछ इस तरह ऑडिशन देते फिरते थे कृति, दिशा, हुमा और आयुष्मान

कृति सैनन, दिशा पटानी, हुमा कुरैशी और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार जिन्होंने अपने बलबूते पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में डेब्यू से पहले उन्हें अपने सिनमाई करियर के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े और कई ऑडिशन देने पड़े थे.

Advertisement
  • October 11, 2017 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: कृति सैनन, दिशा पटानी, हुमा कुरैशी और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार जिन्होंने अपने बलबूते पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में डेब्यू से पहले उन्हें अपने सिनमाई करियर के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े और कई ऑडिशन देने पड़े थे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन स्टारों की ऑडिशन वीडियो रिलीज हुआ है जिनमें इन स्टारों को भी एक आदमी की तरह अपनी हाइट, कलर, और कितने रिटेक के बाद उन्हें किसी एड के लिए फाइनल किए जाते थे और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन स्टारों ने कितनी शिद्दत के साथ अपना ऑडिशन देते नजर आ रहे है और इसी का नतीजा है कि आज इन स्टारों की बॉलीवुड में एक विशेष पहचान है.

बता दें कि 30 साल की एकंट्रेस हुमा कुरैशी ने 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और उसके बाद ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘डी-डे’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘एक थी डायन’ और ‘बदलापुर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘डेढ़ इश्किया’ तक मैंने हर फिल्म के लिए ऑडिशन दिए. और मैं यह बेहद गर्व के साथ कहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरी मेहनत के कारण मुझे मिले. यह मेरे लिए तैयार नहीं किए गए थे, मेरे लिए योजना नहीं बनायी गयी थी. किसी ने भी मुझे लांच करने का फैसला नहीं किया.

 हुमा कुरैशी

कृति सैनन

बता दें कि टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से डेब्यू करने वाली कृति सैनन ने बॉडी शेमिंग और एक्टिंग को लेकर भी काफी क्रिटिसाइज किया गया था. इस पर कृति ने कहा- असफलता से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह तो आपको और मजबूत बनाती है. किसी को भी यह कहने का मौका मत दो कि आप इसे नहीं कर सकते.

बॉलीवुड फिल्म एम. एस. धोनी से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अपना डेब्यू करने वाली दिशा पटानी की फैन फॉलोइंग दिन भर दिन बढ़ती जा रही है. इंटरनैशनल स्टार जैकी चैन के साथ कुंग फू में नजर आईं दिशा के फैन्स देश से बाहर भी हैं.

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने ज्यादातर रोमांटिक कॉमेडी की हैं. 2012 में ‘विक्की डोनर’ से कैरियर की शुरूआत करने वाले आयुष्मान भूमि पेडनेकर के साथ ‘दम लगा के हईशा’ जैसी हिट दे चुके हैं. इस साल शुभ मंगलम सावधान फिल्म रिलीज हुई जो काफी शानदार  रही.

लीजा हेडन
लीजा हेडन का जन्म 17 जून, 1986 को चेन्नई में हुआ था. फिल्मों में आने से पहले लीजा मॉडलिंग किया करती थीं. लीजा हेडन का कहना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के अलावा कोई भी अन्य काम पसंद नहीं है. लीजा मानती हैं, “यह कहना कि मॉडल्स अच्छी अभिनेत्री नहीं हो सकती, एक निजी राय हो सकती है.” लीजा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2010 में सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘आयशा’ से की थी.
 

रागिनी खन्ना
‘ससुराल गेंदा फूल’ में सुहाना की मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वालीं रागिनी खन्ना को कैसा भुलाया जा सकता है. ये अलग बात है कि वो काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं, मगर उनके फैंस आज भी उनकी एक झलक के लिए तरसते हैं.

प्रियंका चोपड़ा की इस सेक्सी VIDEO को देख लाखों लोग भर रहे हैं आहें

बिग बॉस 11: अर्शी खान ने सपना चौधरी को कहा, जगह-जगह नाचने वालों की शादी होती है क्या

इस फोटोशूट में ईशा गुप्ता ने खोल दिए सारे कपड़े, सोशल मीडिया पर टूट गए सारे रिकॉर्ड

Tags

Advertisement