Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना-ऋतिक विवाद : ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर कहा- प्लीज किसी का भी पक्ष लेना बंद करें

कंगना-ऋतिक विवाद : ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर कहा- प्लीज किसी का भी पक्ष लेना बंद करें

कंगना-ऋतिक विवाद में एक के बाद एक नया मोड़ आता जा रहा है. लगातार चौथे दिन कंगना-ऋतिक कंट्रोवसी में नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल इस पूरे मामले में ऋतिक के एक फेसबुक पोस्ट डाला था. इस पोस्ट पर फरहान अख्तर ने भी एक टिप्पणी की.

Advertisement
  • October 11, 2017 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. कंगना-ऋतिक विवाद में एक के बाद एक नया मोड़ आता जा रहा है. लगातार चौथे दिन कंगना-ऋतिक कंट्रोवसी में नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल इस पूरे मामले में ऋतिक के एक फेसबुक पोस्ट डाला था. इस पोस्ट पर फरहान अख्तर ने भी  एक टिप्पणी की. जिसके बाद सोनम कपूर और करण जौहर जैसे कई सेलेब्स ऋतिक के पक्ष में दिखाई दिये. लेकिन इस पोस्ट के बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इस विवाद पर फरहान अख्तर के खिलाफ तीन ट्वीट किए. इन ट्वीट में रंगोली ने सोनम कपूर और करण जौहर को भी घेरा.
 
जबकि मंगलवार को ऋतिक रोशन ने एक और ओपन लेटर लिखा. इस लंबे ओपन लेटर में ऋतिक ने लिखा कि मुझे कई मीडिया हाऊस से इंटरव्यू देने की कॉल आ रही है. जबकि इस विषय पर मैं दो इंटरव्यू दे चुका हूं. लेकिन अब इस विषय पर वो कुछ नहीं कहना चाहते हैं. क्योंकि जब उन्हें अपनी बात रखनी थी तब वो अपनी बात रख चुके हैं. ऋतिक ने आगे लिखा कि मानवीय सम्‍मान को देखते हुए हमें इस विषय को उछालना नहीं चाहिए. ‘मैं जानता हूं कि मैं मीडिया को ये सलाह देने वाला कोई नहीं होता हूं कि क्या कवर करें क्या न. मीडिया अपने जिम्मेदारियों को भलि-भांति जानता है. लेकिन कोई मामला जांच में है तब तक थोड़ा पेशंस रखने की जरूरत हैं.’
 
 इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया किया. ऋतिक ने कहा कि इस विवाद पर किसी का पक्ष न लें. लेकिन जिन्होंने मेरा स्पोर्ट किया उनका बहुत बहुत धन्यवाद. फिर भी ये प्रतियोगिता नहीं है और न ही मैं इस विषय को यहीं खत्म करने को कह रहा हूं. बता दें रविवार को फेसबुक पर फरहान ने एक लंबा सा खत फेसबुक पर पोस्ट किया. फरहान ने लिखा, ‘इस मामले में मैं फैसला देने वाला कोई नहीं हूं लेकिन इतना जानता हूं कि ऐसे ज्यादातर मामलों में महिलाएं ही पीड़ित होती हैं.’ अपने खत में फरहान ने मीडिया पर भी निशाना साधा. इससे पहले कंगना-ऋतिक मामले में फरहान के पोस्ट के बाद सोनम कपूर और करण जोहर जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने उनका साथ दिया. इस पर रंगोली ने इन सभी सेलेब्स पर निशाना साधा.

 
 
गौरतलब है कि कंगना ऋतिक के इस लंबे विवाद के बाद ऋतिक ने एक लंबा पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसमें ऋतिक ने कहा था कि मैं आज तक कंगना के साथ प्राइवेट में नहीं मिला हूं. और रही बात पेरिस में शादी करने की तो मैं 2014 में देश से बाहर गया ही नहीं था. इस बात का गवहा मेरा पासपोर्ट है.
 

 

 

Dea @FarOutAkhtar whr is d lettr frm d polic dat Kangna hs nt coperatd wid d polic invstigation? Hw cn u write dis misleadin n false lettr?

— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 9, 2017

Tags

Advertisement