मुंबई. आज बिग बी यानि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन पिछले कई दशकों से बॉलीवुड के कई दौर देख चुके हैं. इन दौर में महानायक अमिताभ बच्चन ने सैंकड़ों फिल्मों में काम कर सबको चौंकाया है. जैसे सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है ठीक इसी तरह अमिताभ बच्चन एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें बॉलीवुड का भगवान कहा जाता है. 75 साल की उम्र में बेशक अमिताभ बच्चन ने प्रवेश कर लिया हो लेकिन आज भी आए साल उनकी हिट फिल्में सबको चौंकाती जरूर है. आज हम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ऐसी 5 फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन फिल्मों को आज भी एक बेस्ट प्रतिद्वंदि फिल्म माना जाता है.
अमिताभ बच्चन ने वैसे तो अपने सिनमाई करियर में सैंकड़ों फिल्में की है जिनमें से अधिकत्तर हिट ही रही है. लेकिन हम अमिताभ बच्चन की ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन फिल्मों की कहानी किरदार, अंदाज बेहद अलग था. बिग बी ने अपने सिनमाई करियर में हर जोनरा की फिल्मे की है. बेशक वो रोमेंटिक फिल्में हो या एक्शन फिल्मे या कॉमेडी फिल्मे. सभी तरह की फिल्मों में अमिताभ बच्चन की भूमिका को खूब सराहा गया है.
अमिताभ बच्चन को कई बार बेस्ड एक्टर, नेशनल अवॉर्ड. फिल्मफेयर अवॉर्ड, लाइफ टाइम अर्चिवमेंट, बेस्ट क्रिटिक्स जैसे देश के बड़े अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं. इस तरह अमिताभ बच्चन को भारत सरकार के द्वारा कला क्षेत्र में पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है.
2. पीकू
3. पिंक
4. सरकार
5. पा