नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार यानी 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे. इस लिहाज से उनकी बर्थडे पार्टी बड़े लेवल पर होनी चाहिए थी, मगर अमिताभ बच्चन इस साल अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे और ना ही वो दिवाली का त्योहार मना पाएंगे. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने शनिवार को अपने ट्विटर के जरिये दी है.
फैंन्स को उम्मीदें हैं कि अमिताभ बच्चन का इस बार का बर्थडे ग्रैंड लेवल पर होगा, मगर अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट ने फैंन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. हालांकि, अभी तक इसके पीछे की वजहों के बारे में कुछ खास पता नहीं चल पाया है. हालांकि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस साल उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णाराज राय का निधन हो गया था. यही वजह है कि अमिताभ एंड फैमिली इस साल किसी तरह के ओकेजन को सेलिब्रेट नहीं करना चाहते हैं.
अमिताभ ने अपने ट्वीट में बर्थडे को न मनाने की बात कही. उन्होंने लिखा कि वे अपना 75वां बर्थडे सिलेब्रेट नहीं करेंगे और न ही वे इस दिन शहर में रहेंगे. उन्होंने लिखा कि- अरे छोड़ दो यार, बस सांस लेने दो. बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर अमिताभ के 30 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं. उन्होंने एक तरफ इसके लिए अपने फैंस को शुक्रिया कहा.
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो केबीसी और अपकमिंग मुवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर काफी चर्चा में हैं. अभी बिग बी अपने शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने में व्यस्त हैं. अब देखना होगा कि वो केबीसी के सेट पर अपने बर्थडे को सेलिब्रेट कर पाते हैं या नहीं.
वीडियो-
वीडियो-