अमिताभ बच्चन बर्थडे: अमिताभ बच्चन के वो 15 दमदार डायलॉग जो आज भी सबकी जुबां पर छाए रहते हैं

बॉलीवुड के शहंशाह के नाम से मशहूर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कल यानी कि 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे. अमिताभ बच्चन इतने बड़े स्टार हैं कि उनकी जगह लेने वाला कोसों दूर तक कोई नहीं दिखता. उनकी फिल्में, उनका अंदाज, उनके डायलॉग्स, उनके गाने, उनकी अदाएं आज भी लोगों के बीच में चर्चा के विषय होते हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कुछ ऐसे फेमस डॉयलॉग हैं जो आज भी लोगों को याद हैं. अपनी फिल्मों में धांसू डायलॉग के कारण ही अमिताभ बच्चन इतने पॉपुलर भी हो पाएं हैं. यही वजह है कि आज भी उनके डायलॉग्स लोगों की जुबां पर छाए रहते हैं. तो चलिए हम आपको उनके कुछ बेहतरीन और धांसू डायलॉग बताते हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन बर्थडे: अमिताभ बच्चन के वो 15 दमदार डायलॉग जो आज भी सबकी जुबां पर छाए रहते हैं

Admin

  • October 10, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड के शहंशाह के नाम से मशहूर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कल यानी कि 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे. अमिताभ बच्चन इतने बड़े स्टार हैं कि उनकी जगह लेने वाला कोसों दूर तक कोई नहीं दिखता. उनकी फिल्में, उनका अंदाज, उनके डायलॉग्स, उनके गाने, उनकी अदाएं आज भी लोगों के बीच में चर्चा के विषय होते हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कुछ ऐसे फेमस डॉयलॉग हैं जो आज भी लोगों को याद हैं. अपनी फिल्मों में धांसू डायलॉग के कारण ही अमिताभ बच्चन इतने पॉपुलर भी हो पाएं हैं. यही वजह है कि आज भी उनके डायलॉग्स लोगों की जुबां पर छाए रहते हैं. तो चलिए हम आपको उनके कुछ बेहतरीन और धांसू डायलॉग बताते हैं. 
 
1. जंजीर- जब तक बैठने के लिए ना कहा जाये, शराफत से खड़े रहो, ये पुलिस स्‍टेशन है तुम्‍हारे बाप का घर नहीं. 
 

2. दीवार- जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ, जिसने मेरे बाप को चोर कहा था. जाओ, पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरी मां को गाली देकर नौकरी से निकाल दिया था. पहले उस आदमी का साइन लेकर आव जिसने मेरे हाथ पर ये लिख दिया. उसके बाद… मेरे भाई तुम जहां कहोगे वहां साइन कर दूंगा.
 

3. शहंशाह- रिश्‍ते में तो हम तुम्‍हारे बाप होते हैं, मगर नाम है शहंशाह. 
 
4. अग्निपथ- पूरा नाम, विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम, सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उम्र छत्‍तीस साल.
 

5. डॉन- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
 

6. कुली- बचपन से है सर पर अल्‍लाह का नाम, और अल्‍लाह रखा है मेरे साथ, बाजू पर है सात सौ छियासी का बिल्‍ला, बीस नंबर बीड़ी पीता हूं, काम करता हूं कुली का और नाम है इकबाल.
 
7. कालिया- हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है.
 
8.  नमक हलाल- आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश बिकाज़ इंग्लिश इज वेरी फनी लैंग्‍वेज. भैरो बिकम्‍स ब्रायन, बिकॉज दियर माइंड्स आर नैरो.
 

9. दीवार- आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है, तुम्‍हारे पास क्‍या है ?
 

10. मर्द- मर्द को दर्द नहीं होता.
 
11. आनंद- आनंद मरा नहीं, आनंद मरा नहीं करते हैं. 
 

12. मोहब्‍बतें- परम्‍परा, प्रतिष्‍ठा और अनुशासन. ये इस गुरूकुल के तीन स्‍तम्‍भ हैं. ये वो आदर्श हैं जिनसे हम आपका आने वाला कल बनाते हैं.
 
13. पिंक- ‘ना’ का मतलब ‘ना’ ही होता है, ‘ना’ सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एक वाक्य होता है, ‘ना’ अपने आप में इतना मजबूत होता है कि इसे किसी भी व्याख्या, एक्सप्लेनेशन या तर्क-वितर्क की जरूरत नहीं होती ‘ना’ को जबरदस्ती ‘हां’ में नहीं बदला जा सकता. 
 
14. शराबी- मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी हो वरना ना हो.
 

15. मुकद्दर का सिकंदर- गोवर्धन सेठ समंदर में तैरने वाले कुओं और तालाबों में डुबकी नहीं लगाया करते.
 

Tags

Advertisement