Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ये हैं 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 2017 की बेस्ट फिल्में

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ये हैं 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 2017 की बेस्ट फिल्में

आजकल फिल्मों की सफलता कहानी तय नहीं करती, बल्कि कमाई तय करती हैं. अब फिल्मों का सौ करोड़ के क्लब में शामिल होना हिट होने का पैमाना बन गया है. इसलिए फिल्म की सफलता के लिए लोगों की नजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकडों पर टिकी होती है. इस साल सलमान खान और शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल हीं दिखा पाए हैं, जितना कि एस एस राजामौली ने अपनी बाहुबली-2 से दिखाया है. तो चलिये जानते हैं कि इस साल यानी कि 2017 में कौन सी फिल्में सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं.

Advertisement
  • October 10, 2017 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आजकल फिल्मों की सफलता कहानी तय नहीं करती, बल्कि कमाई तय करती हैं. अब फिल्मों का सौ करोड़ के क्लब में शामिल होना हिट होने का पैमाना बन गया है. इसलिए फिल्म की सफलता के लिए लोगों की नजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकडों पर टिकी होती है. इस साल सलमान खान और शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल हीं दिखा पाए हैं, जितना कि एस एस राजामौली ने अपनी बाहुबली-2 से दिखाया है. तो चलिये जानते हैं कि इस साल यानी कि 2017 में कौन सी फिल्में सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं. 
 
जुड़वां-2 : वरुण धवन, तापसी और जैकलीन की फिल्म जुड़वा 2 यंगस्टर को लुभाने में कामयाब रही है. यही वजह है कि ये फिल्म महज रिलीज के आठ दिन बाद ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. जुड़वां-2 1997 की हिट फिल्म जुड़वां की सीक्वल है, जिसमें सलमान खान ने जुड़वां की भूमिका निभाई थी. दोनों फिल्म को डेविड धवन ने बनाया है. जुड़वां-2 अभी भी थियेटर में धमाल मचा रही है और अब तक ये 119 करोड़ रुपये कमा चुकी है. 
 
 
टॉयलेट- एक प्रेम कथा : अक्षय कुमार और भूमि पेंडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. इस फिल्म ने 134 करोड़ की कमाई की थी. रिलीज के महज आठ दिन के भीतर ही ये फिल्म सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. इस फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया था. इस साल अक्षय की ये दूसरी फिल्म थी. इससे पहले जॉली एलएलबी-2 फिल्म 117 करोड़ कमा चुकी है. 
 
 
ट्यूबलाइट : सलमान खान के लिए ईद इस बार उतनी लकी साबित नहीं हुई. ईद पर रिलीज हुई ट्यूबलाइट भले ही 119 करोड़ की कमाई के साथ सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई, मगर ये उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी कम है. हैरान करने वाली बात ये है कि सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट को सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए 6 दिनों का समय लग गया. 
 
 
बाहुबली-2 : बाहुबली-2 सिर्फ इस साल की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. प्रभास और राणा दग्गुबती स्टारर फिल्म बाहुबली 2 सौ करोड़ के क्लब को पीछे छोड़ते हुए सीधे पांच सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. इस फिल्म ने भारत में कुल 510 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म बाहुबली सीरिज का दूसरा पार्ट थी. 
 
 
बदरीनाथ की दुल्हनिया : वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया भी सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है. हालांकि, क्लब में शामिल होने के लिए इसे 14 दिन का इंतजार करना पड़ा था. इस फिल्म ने कुल 11.68 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.  
 
 
जॉली एलएलबी-2 : अक्षय कुमार की इस साल एक और फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई है. जॉली एलएलबी 2 सौ करोड़ के क्लब में 117 करोड़ की कमाई के साथ शामिल हुई थी. इस फिल्म को क्लब में शामिल होने के लिए 12 दिन लग गये थे. इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ सौरभ शुक्ला और अन्नु कपूर की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी. ये फिल्म 45 करोड़ में बनी थीं. 
 
 
काबिल : राकेश रोशन के निर्दशन में बनी ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल इस साल की बेहतर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने 103.84 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब सराहा गया. हालांकि, सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए इस फिल्म को 19 दिनों का लंबा वक्त लग गया. बता दें कि जिस दिन काबिल रिलीज हुई थी, उस दिन शाहरुख खान की रईस भी रिलीज हुई थी. 
 
 
रईस : गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस को दर्शकों ने सराहा. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में ही 137.51 करोड़ की कमाई कर सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. हालांकि, शाहरुख खान अपनी दूसरी फिल्म जब हैरी मेट सेजल में दर्शकों को खुश करने में सफल नहीं हो पाए थे. 
 
 
वीडियो- 

वीडियो-

Tags

Advertisement