मुंबई: क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा अब भारत की शान एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला का रोल करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्पना चावला पर बन रही बायोपिक में काम करने के लिए प्रियंका ने हां कर दी है. साथ ही ये भी खबर आ रही है कि प्रियंका इस फिल्म को प्रोड्यूज करेंगी. लेकिन ये सब में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले वह आमिर की फिल्म जो राकेश शर्मा की बायोपिक है उसमें काम करेंगी. राकेश शर्मा की बायोपिक में वह राकेश शर्मा की पत्नी का रोल करेंगी. खबर की माने तो प्रियंका के रोल को लेकर फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है प्रियंका फिल्म में इंटरेस्ट ले रही थीं क्योंकि उन्होंने अभी तक आमिर के साथ नहीं किया है.
आपको बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा क्वांटिकों के सीजन 3 के फिलहाल इटली रवाना हो चुकी हैं. इस बार के सीजन में सिर्फ 13 एपिसोड दिखाएं जाएंगे. जबकि इस शो के पहले दो सीजन में 22 ऐपिसोड दिखाए गए थे. आपको बता दें कि प्रियंका ने दो साल से कोई भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में आमिर राकेश शर्मा को रोल करेंगे. साथ ही इस फिल्म को लेकर यह खबर भी आ रही है कि आमिर इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी करेंगे.
बता दें कि फिलहाल आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ की में बिजी है. वो अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इससे पहले आमिर खान आखिरी बार ‘दंगल’ में दिखाई दिए थे. अभी तक ये फिल्म लोगों में लोकप्रिय बनी हुई है. हाल ही में चीन में रिलीज होने के बाद फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना ये होगा की आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ कितना धमाल मचा पाती है.
इस फोटोशूट में ईशा गुप्ता ने खोल दिए सारे कपड़े, सोशल मीडिया पर टूट गए सारे रिकॉर्ड
बेवॉच स्टार प्रियंका अब लेंगी ‘कल्पना चावला’ का अवतार वहीं राकेश शर्मा की बायोपिक में बनेंगी आमिर की पत्नी