Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: हितेन तेजवानी बने राजा और शिल्पा-अर्शी बनीं रानियां, राजा-रानी के खेल में लड़ पड़े घरवालें

बिग बॉस 11: हितेन तेजवानी बने राजा और शिल्पा-अर्शी बनीं रानियां, राजा-रानी के खेल में लड़ पड़े घरवालें

बिग बॉस 11 में दिन पर दिन रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. हितेन तेजवानी को घर का राजा बनाया गया है तो वहीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान को राजा की दो रानी बनाया गया बाकी घरवालों को उनके बतौर रक्षक बनाया गया.

Advertisement
  • October 10, 2017 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बिग बॉस 11 में दिन पर दिन रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. आज हितेन तेजवानी को घर का राजा बनाया गया है तो वहीं शिल्पा शिंदे और अर्शी खान को राजा की दो रानी बनाया गया बाकी घरवालों को उनके बतौर रक्षक बनाया गया. आपको बता दें कि ये एक तरह का बिग बॉस का स्पेशल गेम है. इसमें हितेन राजा बने हैं वहीं दूसरी तरफ घर की प्रॉपर्टी की रक्षा के लिए घरवालों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है. घरवालों को दो टीम यानि ब्लू और रेड टीम में बांट दिया गया. इस गेम के तहत दो ग्रुप में बंटे टीम  को राजा के प्रॉपर्टी की रक्षा करनी है.

राजा रानी के खेल के अलावा आज बहुत कुछ घर में हुआ. बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 में सुबह की शुरूआत ‘अंगूरी भाभी’ उर्फ शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई से होती है लेकिन आज बिग बॉस के घर सुबह के वक्त हिना खान और विकास गुप्ता की लड़ाई से हुई. बिग बॉस ने आज एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया है उससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि हिना किसी बात पर विकास गुप्ता को बोल रही हैं कि हम बेवकूफ हैं जो आपके लिए इतने दिन से लड़ रहे हैं. इस पर विकास कहते हैं कि आप मेरी जिंदगी में उतने खास भी नहीं जो आपको आते ही तुरंत सारी बातें बता देता. साथ ही विकास कहते हैं कि आप सच का साथ देती हैं लेकिन आप इस बात पर ऐसा रिएक्ट क्यों कर रही हैं आप ‘दोगला’ हैं.
 
दोगला सुनकर हिना कहती हैं कि मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी है, आप यहां से चले जाइये. तभी हिना और विकास के लड़ाई के बीच पुनिश बीच में आकर विकास को धक्के देता है और फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है, वीडियो की दूसरी झलक किचन की है जिसमें शिल्पा शिंदे और विकास किसी बात पर बहस कर रहे हैं कहते हैं तभी शिल्पा विकास को कहती हैं कि ‘मुंह साफ करो अपना, कास्टिंग काउच कही के’ इस पर विकास गुप्ता कहते हैं ‘झूठ बोलना बंद करो तभी शिल्पा कहती हैं अभी तुझे और सहना है विकास गुप्ता’.

Tags

Advertisement