Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए विकास, सपना, हिना, शिवानी और ज्योति कुमारी, कौन होगा बाहर ?

बिग बॉस 11: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए विकास, सपना, हिना, शिवानी और ज्योति कुमारी, कौन होगा बाहर ?

बिग बॉस 11 में कल घर से बाहर जाने के लिए विकास गुप्ता, हिना खान, सपना चौधरी, शिवानी दुर्गा और बिहार की ज्योति कुमारी नॉमिनेट हो गई हैं. अब आने वाले 'वीकेंड के वार' में पता चलेगा कि कौन होता है घर से बाहर लेकिन उससे पहले बता दें कि कल घर से चार लोगों के नॉमिनेट के अलावा काफी कुछ दिलचस्प घटना हुई. एक बार फिर से सुबह-सुबह शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता भीड़ गएं.

Advertisement
  • October 10, 2017 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस 11 में कल घर से बाहर जाने के लिए विकास गुप्ता, हिना खान, सपना चौधरी, शिवानी दुर्गा और बिहार की ज्योति कुमारी नॉमिनेट हो गई हैं. अब आने वाले ‘वीकेंड के वार’ में पता चलेगा कि कौन घर से बाहर होता है लेकिन उससे पहले बता दें कि कल घर से चार लोगों के नॉमिनेट के अलावा काफी कुछ दिलचस्प घटना हुई. एक बार फिर से सुबह-सुबह शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता भीड़ गएं. सुबह होते ही शिल्पा ने विकास को परेशान करना शुरू कर दिया तो वहीं गुस्सा में विकास ने किचन में रखे सारे अंडे फोड़ डालें. विकास की ये हरकत देखकर घरवालों ने उनकी क्लास ले ली और विकास को कहने लगे कि तुम्हारा कोई हक नहीं घर के खाने के सामान को बर्बाद करना.
 
दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि किचन की लड़ाई बाथरूम तक पहुंच गई, बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे की लड़ाई ने हड़कंप मचा दिया है. और बाथरूम में विकास ने शिल्पा के ‘माथे’ और ‘गाल’ को हाथ से टच कर दिया. विकास गुप्ता को ऐसा करते देख कॉमनर ज्योति कुमारी दोनों के बीच में आईं और शिल्पा को वहां से लेकर चली गई. लेकिन शिल्पा इस बात से अपसेट होकर बिग बॉस से एक्शन लेने की मांग कर रही हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले भी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने विकास विकास गुप्ता के चाय में मिट्टी वाली अदरक डाल दिया तो वहीं विकास गुप्ता नें उनके कपड़ों पर चाय फेंक दिया. दोनों की ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बेडरूम में विकास और शिल्पा की हाथापाई हो गई और शिल्पा ने विकास का सूटकेस गिरा दिया तो वहीं विकास ने शिल्पा के कपड़ों से भरा सूटकेस को हवा में फेंक दिया था.

 
 

बिग बॉस 11: ‘अंगूरी भाभी’ ने विकास गुप्ता को किया परेशान, गुस्से में विकास ने फोड़ डाले किचन में रखे अंडे

Tags

Advertisement