मुंबई: मशहूर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के जाने-माने टीवी डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है. इससे पहले 6 अक्टूबर को तलत जानी रे बाथरूम में स्लिप होने की खबरें सामने आई थीं, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी और तलत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तलत का वसाई ईस्ट के IASIS हॉस्पिटल में तभी से ईलाज चल रहा था. इस दौरान तलत जानी की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. तलत का आज अस्पताल में निधन हो गया. खबर के अनुसार तलत को जानी को आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें दो बार स्ट्रोक भी आया था. बता दें कि तलत जानी की गिनती टीवी के जाने-माने डायरेक्टर में की जाती है. तलत अपने डायरेक्शन के करियर में अब तक करीब कई टीवी सीरिज को डायरेक्ट कर चुके हैं.
इनमें सीरियलों में तुझ संग प्रीत लगाई सजना, ख्वाहिश, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना, ताकत आदि सीरियलों के नाम शामिल हैं. काफी समय तक टीवी पर अपनी सिक्का कायम रखने वाला मशहूर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी को भी तलत जानी ने ही डायरेक्ट किय़ा था. वहीं तलत जानी के निधन पर गोलमाल अगेन के स्टार तुषार कपूर ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. तुषार कपूर ने तलत जानी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आप एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिसने डैड और मुझे दोनों को डायरेक्ट किया.
नितीश ने जब शतक लगाया तो टीम इंडिया मुश्किल में थी. शतक के बाद नीतीश…
दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला को प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक…
काशी और मथुरा को दूसरी जगह देने के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के बयान…
जहां खूब बर्फबारी होती है. नए साल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक ऐसी जगहों…
मीडिया के मुताबिक 12वें हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट में रजत दलाल ने पहला स्थान…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक युवक अपनी भतीजी…