Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना-ऋतिक विवाद : फरहान अख्तर के ओपन लेटर पर भड़की कंगना की बहन रंगोली चंदेल

कंगना-ऋतिक विवाद : फरहान अख्तर के ओपन लेटर पर भड़की कंगना की बहन रंगोली चंदेल

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद पर हाल में ही फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. फरहान अख्तर ने लिखा था कि 'इस मामले में मैं फैसला देने वाला कोई नहीं हूं लेकिन मैं दोनों को प्रोफेशनली अच्छे से जानता हूं.

Advertisement
  • October 10, 2017 5:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद पर हाल में ही फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. फरहान अख्तर ने लिखा था कि ‘इस मामले में मैं फैसला देने वाला कोई नहीं हूं लेकिन मैं दोनों को प्रोफेशनली अच्छे से जानता हूं. लेकिन जहां तक मैं जानता हूं कि ये पहली बार है कि किसी व्यक्ति ने अपना नजरिया जाहिर किया है.  यह मेरा हक नहीं है कि मैं किसी के विवाद में सही या गलत का फैसला करूं, यह पता लगाना साइबर क्राइम सेल का काम है, लेकिन मुझे निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि जिस तरह से एक के बाद एक घटनाएं सामने आई हैं, उस पर टिप्पणी किए जाने की जरूरत है. क्योंकि मेरी चुप्पी इमेज को बचाने के लिए नहीं बल्कि एक महिला की रिसपेक्ट के खातिर थी.  लेकिन फरहान अख्तर का ये खुला खत कंगना की बहन रंगोली चंदेल को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
 
कंगना रनौत की  बहन रंगोली चंदेल ने फरहान अख्तर ने एक के बाद एक ट्वीट कर फरहान का खूब विरोध जताया. रंगोली ने तीन ट्वीट कर फरहान पर तगड़ा हमला बोला. रंगोली ने पहले ट्वीट में कहा कि डियर फरहान अख्तर पुलिस की तरफ से वो लेटर कहां है जिसमें लिखा है कि कंगना ने पुलिस इन्वेस्टिगेशन में साथ नहीं दिया है. आप ऐसी मिसलीडिंग कैसे कर सकते हैं. इसके बाद दूसरे ट्वीट में रंगोली ने लिखा कि फरहान आपकी बातों और विचारों को जरूर सराहा जाता अगर आपके पिता का झुकाव रोशन परिवार की तरफ ना होता. इसी तरह फरहान पर रंगोली ने तीसरा ट्वीट किया. इस ट्वीट में लिखा कि अगर पूरी इंडस्ट्री भी कंगना के अपोसिट हो जाए तो भी कंगना का कुछ नहीं बिगाड़ नहीं सकते है. क्योंकि कंगना को जनता ने चुना है.  
 
 
कंगना-ऋतिक मामले में फरहान के पोस्ट के बाद सोनम कपूर और करण जोहर जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने उनका साथ दिया. इस पर रंगोली ने इन सभी सेलेब्स पर निशाना साधा. बता दें कंगना ऋतिक के इस लंबे विवाद के बाद ऋतिक ने एक लंबा पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसमें ऋतिक ने कहा था कि मैं आज तक कंगना के साथ प्राइवेट में नहीं मिला हूं. और रही बात पेरिस में शादी करने की तो मैं 2014 में देश से बाहर गया ही नहीं था. इस बात का गवहा मेरा पासपोर्ट है.
 
 

 

Tags

Advertisement