Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: हिना खान से झगड़े के बाद घर छोड़कर भागे विकास गुप्ता?

बिग बॉस 11: हिना खान से झगड़े के बाद घर छोड़कर भागे विकास गुप्ता?

नई दिल्ली: सलमान खान के शो बिग बॉस-11 को शुरू हूए अभी एक ही हफ्ता हुआ है लेकिन पहले ही हफ्ते घर में कोहराम मच गया है. बिग बॉस प्रतियोगी पुनीश शर्मा, अर्शी खान, बंदगी कालरा, ज्योति कुमार, आकाश अनिल, शिवानी दुर्गा, सपना चौधरी, हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता, सभी के सभी पूरी […]

Advertisement
  • October 9, 2017 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सलमान खान के शो बिग बॉस-11 को शुरू हूए अभी एक ही हफ्ता हुआ है लेकिन पहले ही हफ्ते घर में कोहराम मच गया है. बिग बॉस प्रतियोगी पुनीश शर्मा, अर्शी खान, बंदगी कालरा, ज्योति कुमार, आकाश अनिल, शिवानी दुर्गा, सपना चौधरी, हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता, सभी के सभी पूरी तरह टीआरपी गेम में शामिल हो गए हैं. पहले हफ्ते सलमान खान के साथ हुए वीकेंड के वार में सलमान ने हिंसा के आरोप में प्रियांक शर्मा को घर से बाहर निकाल दिया जबकि वोटों के आधार पर जुबैर खान को जनता ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
 
लेकिन इस बार जो खबर बिग बॉस के घर से आ रही है वो बेहद चौंकाने वाली है. खबर है कि बिग बॉस प्रतियोगी विकास गुप्ता घर से भाग गए हैं. बिजनेस ऑफ सिनेमा डॉट कॉम की खबर के मुताबिक गलती से बिग बॉस के घर से बाहर जाने वाला रास्ता खुला रह गया और मौके का फायदा उठाते हुए विकास गुप्ता घर से भाग गए. गौरतलब है कि विकास गुप्ता जब से बिग बॉस हाउस में आए हैं तब से उनकी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के साथ नोंक-झोंक चल रही है. सीजन शुरू होने के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं बीता है जब विकास और शिल्पा की आपस में लड़ाई नहीं हुई है. यही नहीं विकास गुप्ता के सेक्शुआलिटी पर भी कुछ प्रतियोगियों ने सवाल उठाए हैं. 
 
 

मिल रही जानकारी के मुताबिक शिल्पा शिंदे से विकास गुप्ता की जबर्रदस्त लड़ाई हुई और इस दौरान विकास गुप्ता ने अंडे फेंकने शुरू कर दिए जिसका हिना खान ने कड़ा विरोध किया. हिना का कहना था कि आप खाने के सामान पर गुस्सा नहीं निकाल सकते. इसी बात पर विकास की जमकर लड़ाई हुई. हालांकि अबतक हिना और विकास अच्छे दोस्त रहे लेकिन खाने को लेकर हुई विवाद के बाद विकास और हिना भी आपस में लड़ गए. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विकास गुप्ता घर से बाहर से बाहर भाग चुके हैं. 
 

Tags

Advertisement