Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती ट्रेलर: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की पद्मावती का ट्रेलर वायरल

पद्मावती ट्रेलर: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की पद्मावती का ट्रेलर वायरल

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म पद्मावती का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर में तीन डायलॉग हैं.

Advertisement
  • October 9, 2017 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली:  संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म पद्मावती का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर में तीन डायलॉग हैं. पहला- चिंता को तलवार की नोंक पर रखे वो राजपूत, दूसरा- रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत और जिसका सर कटे और धड़ दुश्मन से लड़ता रहे वो राजपूत, तीसरा- राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है जितनी राजपूती तलवार में…  
 
गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती की शूटिंग के समय से ही विवादों में है. फिल्म को करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा. राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म की क्रू और निदेशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की की गई. राजपूत करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में राना पद्मावती के किरदार को गलत ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है. 
 

फिल्म की शूटिंग किसी तरह पूरी कर ली गई और एक दिसंबर को फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में लगेगी लेकिन फिल्म की क्रू को फिल्म की रिलीज से समय भी उपद्रव होने का डर है. 
 
जानकारों के मुताबिक फिल्म पद्मावती की कहानी तीन किरदारों पर केंद्रित है. इनमें पहला किरदार है रानी पद्मावती, दूसरा किरदार है अलाउद्दीन खिलजी और तीसरा किरदार है राजा रावत रत्न सिंह. माना जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी रानी पद्मावती की खूबसूरती पर फिदा था और उन्हें पाने के लिए ही उसने चित्तौरगढ़ पर हमला किया था. 
 
फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर पद्ममावती के पति रावल रत्न सिंह की भूमिका मे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि भंसाली ने पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी को बाइसेक्सुअल दिखाया है. कहा जाता है कि अपने चाचा को मारकर दिल्ली का सुल्तान बनने वाला अलाउद्दीन खिलजी बाईसेक्सुअल था. कहा जाता है कि मलिक काफूर के साथ उसके संबंध थे. ये भी कहा जाता है कि मलिक कफूर पहले एक गुलाम था जिसे अलाउद्दीन ने 1000 दिनार देकर खरीदा था. 

 

Tags

Advertisement