Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: विकास गुप्ता ने बाथरूम में ‘अंगूरी भाभी’ उर्फ शिल्पा शिंदे को गाल और माथे पर किया टच और फिर…

बिग बॉस 11: विकास गुप्ता ने बाथरूम में ‘अंगूरी भाभी’ उर्फ शिल्पा शिंदे को गाल और माथे पर किया टच और फिर…

बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे की लड़ाई ने हड़कंप मचा दिया है. एक बार फिर से विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई किचन से बढ़कर बाथरूम तक पहुंच गई और बाथरूम में विकास ने शिल्पा के 'माथे' और 'गाल' को हाथ से टच कर दिया.

Advertisement
  • October 9, 2017 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस 11 के घर में विकास गुप्ता और अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे की लड़ाई ने हड़कंप मचा दिया है. एक बार फिर से विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई किचन से बढ़कर बाथरूम तक पहुंच गई और बाथरूम में विकास ने शिल्पा के ‘माथे’ और ‘गाल’ को हाथ से टच कर दिया. विकास गुप्ता को ऐसा करते देख कॉमनर ज्योति कुमारी दोनों के बीच में आईं और शिल्पा को वहां से लेकर चली गई. लेकिन शिल्पा इस बात से अपसेट होकर बिग बॉस से एक्शन लेने की मांग कर रही हैं.
 
बता दें कि पहले भी दोनों के बीच हाथापाई हो चुकी हैं. बिग बॉस के 5 वें दिन अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने विकास विकास गुप्ता के चाय में मिट्टी वाली अदरक डाल दिया था तो वहीं विकास गुप्ता नें उनके कपड़ों पर चाय फेंक दिया था. दोनों की ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बेडरूम में विकास और शिल्पा की हाथापाई हो गई और शिल्पा ने विकास का सूटकेस गिरा दिया तो वहीं विकास ने शिल्पा के कपड़ों से भरा सूटकेस को हवा में फेंक दिया था. बता दें कि बिग बॉस में दोनों की एंट्री एक साथ हुई थी तभी विकास और शिल्पा के बीच बहस शुरू हो गई. विकास ने कहा कि मैं उस समय एंड टीवी का हेड था, तब शिल्पा ने प्रोडक्शन के बारह बजा दिए थे. इसके बाद शिल्पा शिंदे भड़क गई और लगातार दोनों ने आपस में चिल्लाना शुरू कर दिया. शिल्पा ने जवाब देते हुए कहा कि विकास ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की. इन्होंने सबको कहा कि मैं बहुत बदतमीज हूं, मैंने शो के लिए हद से ज्यादा पैसा मांगा.
 
बिग बॉस 11 के हाउस के पहले ही दिन अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे और प्रोग्रामिंग हेड का एक वीडियो लीक हुआ था. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे और विकास एक बार फिर से भिड़ गए थे. इस वीडियो में दिख रहा था कि विकास, शिल्पा को कह रहे हैं कि ‘तुम बहुत बड़ी झूठी हो और मुंह पर झूठ बोलती हो’. इसी बात पर शिल्पा खाना फेंक देती हैं और चिल्लाने लगती हैं. बता दें कि शिल्पा के साथ-साथ घर के दूसरे सदस्य जो घर से बाहर जाने के प्रक्रिया में नॉमिनेट सदस्या कॉमनर ज्योति कुमारी, अर्शी, जुबैर खान, बंदगी कालरा थी लेकिन वीकेंड के वार में घर से जुबैर खान एलिमिनेट हो गए हैं.

Tags

Advertisement