कंगना-ऋतिक विवाद पर अब फरहान अख्तर ने फेसबुक पर लिखा ‘खुला खत’
कंगना-ऋतिक विवाद पर अब फरहान अख्तर ने फेसबुक पर लिखा ‘खुला खत’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब इस विवाद में एक्टर फरहान अख्तर भी कूद पड़े हैं. रविवार को फरहान ने कंगना-ऋतिक मामले में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक खुला खत लिखा है. कंगना-ऋतिक विवाद पर हाल ही में ऋतिक रोशन ने मुंबई क्राइम ब्रांच में कंगना के खिलाफ 29 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं, ऋतिक ने अपना फोन और लैपटॉप भी मुंबई पुलिस को सौंपा था. 'जिंदगी मिलेगी ना दोबारा' फिल्म में ऋतिक के साथ काम कर चुके फरहान अख्तर ने अब इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
October 8, 2017 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब इस विवाद में एक्टर फरहान अख्तर भी कूद पड़े हैं. रविवार को फरहान ने कंगना-ऋतिक मामले में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक खुला खत लिखा है.
कंगना-ऋतिक विवाद पर हाल ही में ऋतिक रोशन ने मुंबई क्राइम ब्रांच में कंगना के खिलाफ 29 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं, ऋतिक ने अपना फोन और लैपटॉप भी मुंबई पुलिस को सौंपा था. ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ फिल्म में ऋतिक के साथ काम कर चुके फरहान अख्तर ने अब इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
रविवार को फेसबुक पर फरहान ने एक लंबा सा खत फेसबुक पर पोस्ट किया. फरहान ने लिखा, ‘इस मामले में मैं फैसला देने वाला कोई नहीं हूं लेकिन इतना जानता हूं कि ऐसे ज्यादातर मामलों में महिलाएं ही पीड़ित होती हैं.’ अपने खत में फरहान ने मीडिया पर भी निशाना साधा.
फरहान ने लिखा, ‘मीडिया के कई बड़े लोगों ने भी मामले की तहकीकात किए बिना ही एकतरफा खबरें चलाईं. सच्चाई जानें बगैर खबरें चलाना भी गलत होता है. ऋतिक ने जरूरी दस्तावेज और अपने गैजेट्स मुंबई पुलिस के पास जमा कराए हैं, जबकि कंगना ने इसे अवाइड किया है. इसकी वजह क्या है, यह समझ नहीं आता.’
फरहान के पोस्ट को अभी तक करीब 9 हजार लोगों ने लाइक किया है. इस पोस्ट को करीब एक हजार लोग शेयर भी कर चुके हैं. कई सेलिब्रिटिज ने भी फरहान के इस खुले खत का समर्थन किया है. फरहान की इस पोस्ट को मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर ने ट्विटर पर रीट्टीट करते हुए लिखा, ‘बहुत अच्छा लिखा फरहान, यह जरूरी है और सच भी!’