मुंबई. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर अभी से चर्चाओं का माहौल बना हुआ है. इस फिल्म में बिग बी के साथ काम करने वाले आमिर खान ने कहा कि बड़े स्क्रीन पर पर महानायक को देखना एक संतुष्टिदायक अनुभव होता है और उनके सुपरस्टारडम को फिर से नहीं बनाया जा सकता है.
आमिर से जब पूछा गया कि क्या अमिताभ बच्चन के साथ काम करना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी तो बिग बी के प्रशंसक आमिर खान ने बताया कि मिस्टर बच्चन को सिनेमाघर में स्क्रीन पर देखना… उनकी आभा, एक्शन, उनके अभिनय की हर बारीकियों को देखना सिनेमा में एक संतुष्टिदायक अनुभव है होता है. साथ ही आमिर ने कहा कि अमिताभ बच्चन की फिल्मों में से किसी एक को फवेरेट फिल्म को चुनना काफी मुश्किल काम है.
आमिर ने कहा कि मुझे अमिताभ की कई फिल्में जैसे ‘नटवरलाल’, ‘डॉन’ और ‘नमक हलाल’ आदि बेहद पसंद है. इतना ही नहीं, मुझे याद है कि सिनेमाघर में नमक हलाल फिल्म देखने के बाद मैंने मंसूर खान को बुलाया और कहा कि मेरे साथ आओ और फिल्म देखो. फिर हम अगला शो देखने के लिए चले गये.
अमिताभ के स्टारडम के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन के जैसा स्टारडम फिर से नहीं बनाया जा सकता. यह बेहद अनोखा है, उनके पास करिश्माई व्यक्तित्व है… मेरा मतलब कि आप कल्पना कीजिए कि एक समय ऐसा था जब उनकी सात फिल्में सिनेमाघरों में महीनों से चल रही थी. अमिताभ की फिल्में जैसे ‘डॉन’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ‘त्रिशूल’ एक ही साल (1978 में) रिलीज हुई थी और उन्हें अपनी ही फिल्मों की तारीख को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता था.
बता दें कि आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दिवाली के मौके पर 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस जायरा वसीम भी हैं.
वीडियो-
वीडियो-