Bigg Boss 11 वीकेंड का वार: जुबेर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा- तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं
Bigg Boss 11 वीकेंड का वार: जुबेर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा- तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं
बिग बॉस 11 के घर में हंगामे का दौर जारी है. बिग बॉस के घर में शनिवार को पहले वीकेंड पर सलमान खान ने सभी टीवी के जरिेए सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की. इस दौरान सलमान खान का पूरा गुस्सा खुद को दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताने वाले जुबेर खान पर टूटा.
October 8, 2017 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस 11 के घर में हंगामे का दौर जारी है. बिग बॉस के घर में शनिवार को पहले वीकेंड पर सलमान खान ने सभी टीवी के जरिेए सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की. इस दौरान सलमान खान का पूरा गुस्सा खुद को दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताने वाले जुबेर खान पर टूटा. सलमान खान ने जुबेर खान की जमकर क्लास लगाते हुए यहां तक कह दिया कि अगर तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं. बता दें कि जुबेर खान ने बिग बॉस के घर में जुबैर ने काफी गालियां दीं थी. जुबेर खान ने आर्शी खान को भी के लिए भी गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया था. सलमान खान ने जुबेर खान पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि जुबेर खान औकात दिखाना है न तुझे, चल निकाल गंदगी अपने मुंह से बोल गटर, मैं हूं यहां पर. सलमान खान ने जुबेर खान को यह भी कहा कि औकात क्या है तुम्हारी, जिस पर जुबेर कहते हैं कि सॉरी भाई. वहीं सलमान गुस्से में जुबेर से कहते हैं कि तू मुझे भाई नहीं बुलाएगा समझा न…
सलमान खान ने आगे यह भी कहा कि नाम खराब करने के लिए आते हैं यहां पर, मम्मी का नाम खराब करोगे, मुहल्ले का नाम खराब करोगे और क्या बोलोगे कि बच्चों के लिए आया हूं यहां पर. सलमान खान ने जुबेर खान को यहां तक कह दिया कि नल्ले डॉन, कसम खुदा कि तेरे को कुत्ता नहीं बना दिया न तो मेरा नाम भी सलमान खान नहीं. बता दें कि जुबैर खान ने आर्शी खान शो में लड़ाई के दौरान अर्शी को काफी गंदी गालियां दी थीं. इतना ही नहीं जुबैर खान ने अर्शी को 2Rs. औरत भी कहा था. वहीं सलमान खान ने हिना खान की भी क्लास लगाई उन्होंने हिना से कहा कि आप गर्ल्स पावर का नारा लगाती हैं लेकिन जब जुबेर ने आर्शी को गालियां दी तो तब आपने कुछ कहा क्यों नहीं.