नई दिल्ली: लगता है अभिनेता सैफ अली खान के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. लगातार पांच फ्लॉप फिल्में देने के बाद फिल्म शेफ से उन्हें काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म का फर्स्ड डे कलेक्शन देखकर उनकी सारी उम्मीदें चकनाचूर हो गई होंगी. साल 2014 में आई जॉन फेवरिओ की फिल्म शेफ की रीमेक फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली और फिल्म पहले दिन सिर्फ 1.05 करोड़ की ही कमाई कर सकी. ट्रेड एनालेसिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म की शुरूआत चौंकाने वाली है. अब अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार से सारी उम्मीदें टिकी हुई है. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होगी. फिल्म शेफ में सैफ अली खान एक बावर्ची की भूमिका मे हैं जो अपने उस बेटे को फिर से पाने के लिए जद्दोजहद करता है जिसे उसने अपना करियर बनाने के लिए सालों तक नजरअंदाज किया था.
फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन के मुताबिक शेफ के मुताबिक सैफ इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद थे. उन्होंने बताया कि फिल्म से पहले सैफ को बावर्ची बनाने के लिए कड़ी ट्रेनिंग दी गई. बतौर राजा सैफ से कम से कम पांच हजार प्याज कटवाए गए.
राजा के मुताबिक फिल्म की कहानी आज के दौर के लोगो की कहानी से मिलती-जुलती है जो कामयाबी के पीछे भागते हैं लेकिन कामयाबी मिलने के बाद भी वो खुश नहीं हैं. फिल्म में आज के दौर के तलाकशुदा दंपत्तियों की कहानी को भी प्रमुखता से दिखाया गया है जो तलाक के बावजूद एक दूसरे से बात करते हैं और संपर्क में रहते हैं.
शेफ यदि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती है तो ये उनकी छठी फ्लॉप फिल्म साबित होगी. फिलहाल सैफ के पास तीन नए प्रोजेक्ट हैं. इनमें से दो फिल्में और एक नेटफलिक्स का शो है. गौरतलब है कि इस साल रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म रंगून भी सूपर फ्लॉप साबित हुई थी. यही नहीं सैफ अली खान की फिल्म फैंटम भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
इससे पहले साल 2014 में रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म हैप्पी एडिंग की एंडिंग सैड रही थी और फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. 2014 में ही रिलीज हुई फिल्म हमशक्ल्स भी बुरी तरह फ्लॉप रही थी. साल 2013 में आई सैफ की फिल्म बुलेट राजा भी फ्लॉप साबित हुई थी.