नई दिल्ली: आज करवा चौथ का पावन त्योहार है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं. इस दिन सभी सुहागन औरतें हो या लड़कियां अपने पार्टनर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं पूरा दिन बिना कुछ खाए पिए रहती हैं और शाम को चांद देखकर अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. आजकल के इतने बिजी शेड्यूल के बीच भी राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह करवा चौथ का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
इतने बिजी शेड्यूल और काम-काज के बीच तीज-त्योहार परंपरागत तरीके से मनाने में हमारे बॉलीवुड और टीवी स्टार्स से लेकर हमारे राजनेता भी पीछे नहीं हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही राजनीतिक चेहरों और बॉलीवुड स्टार की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने काम काज से टाइम निकालकर पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था.
सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल
विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज हर साल अपने पति स्वराज कौशल के लिए करवा चौथ को व्रत रखती हैं. पिछले साल भी उन्होंने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था.
शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के घर में भी करवा चौथ का त्योहार काफी घूमधाम से मनाया जाता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह हर साल अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं.
किरण खेर और अनुपम खेऱ
चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर को कौन नहीं जानता. किरण खेर राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक जानी-मानी बॉलवुड अभिनेत्री भी हैं. इतना ही नहीं किरण खेर के पति अनुपम खेर का नाम भी बॉलीवुड के नामचीन लोगों में शामिल हैं.
बॉलीवुड और टीवी स्टार्स का करवा चौथ
श्रीदेवी और बॉनी कपूर
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर