जब भी रोमांटिक हीरो शाहरुख खान की बात होती है तो हर किसी की जुबान पर उनकी फिल्म डीडीएलजे का जिक्र तो आ ही जाता है, इस फिल्म में एक फनी सीन है शायद आपको याद होगा जब काजोल ने अपने मंगेतर के लिए नहीं शाहरुख खान के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था और फिर काजोल ने शाहरुख खान के हाथ से पानी पीने के लिए बेहोशी का नाटक किया था. चांद छिपा बादल में
सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ को भला कौन भूल सकता है, इस फिल्म में करवा चौथ फेस्टिवल को सेलेब्रेट करते दिखाया गया है. ‘चांद छुपा बादल में’ इस पूरे गाने को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में फिल्माया गया है.
बोले चूंडि़यां बोले कंगना
ब्लॉकबस्टर फैमिली फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में ‘बोले चूंडि़यां बोले कंगना’ में करवा चौथ त्योहार को सेलेब्रेट करते दिखाया गया है,इस फिल्म का यह करवा चौथ स्पेशल गाना खूब पॉपुलर है.
अगर तुम मिल जाओ
इमरान हाशमी और शमिता शेट्टी स्टारर फिल्म ‘जहर’ का गाना ‘अगर तुम मिल जाओ’ भी सुन सकते हैं, इसमें शमिता, इमरान के लिए व्रत रखती हैं. ये फिल्म बेशक बॉक्स ऑफिर पर कमाल न दिखा पाई हो लेकिन ये गाना यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.
मैं यहाँ तू वहां
फिल्म बागबान में बेटों के कारण जुदा हुए अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी अलग हो गए थे, करवा चौथ के मौके पर जब वह दोनों एक साथ के फोन पर बात करते हैं तो इस खूबसूरत गाने मैं यहाँ तू वहां को चलाया जाता है.
शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म इश्क-विश्क में इस सीन को देखकर अनमैरिड कपल में भी करवा चौथ का व्रत रखने का चलन बढ़ गया है. इस फिल्म में अमृता राव, शाहिद कपूर के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं.
आज है करवा चौथ सखी
1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘बहू बेटी’ में पहली बार करवाचौथ के व्रत को दिखाया गया था. इस फिल्म का गाना ‘करवा चौथ का व्रत ऐसा’ सबसे पहला गाना है जो बॉलीवुड में करवा चौथ पर फिल्माया गया था. उस दौर में इस गाने को काफी पसंद किया गया. इस गाने को माला सिन्हा और मुमताज पर फिल्माया गया है.