नई दिल्ली: अभिनेता ऋतिक रौशन और कंगना रनौत के बीच पिछले चार सालों से चल रहे विवाद पर पहली बार ऋतिक रौशन ने चुप्पी तोड़ी है. एक निजी चैनल पर ऋतिक ने अपने और कंगना के रिश्तों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मान लिया गया इसलिए अब अगर मैं चुप रहता हूं तो समझा जाएगा कि मैं डरपोक हूं.
कंगना के आरोपों के हवाले से उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे लेकर अनुमान लगाया जा रहा है. मुझे लगता रहा कि स्टार होने की वजह से मुझे लेकर अनुमान लगाए जाने लगे. मगर मैने खुद को विवादों से दूर रखा और ऐसा दिखाने की कोशिश की. मैने ये दिखाने की कोशिश की कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैने ऐसी चीजों पर ध्यान देना ही बंद कर दिया जो मेरे लिए जरूरी नहीं है. लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि मेरे चुप रहने की वजह से लोग मुझे लेकर अनुमान लगाने लगे और ये चुप्पी मेरे आसपास के वातावरण को प्रभावित करने लगी.’
बतौर ऋतिक ‘ तब मुझे लगा कि ये सही नहीं है. चुप रहना मजबूती की निशानी नहीं है. मुझे इस बारे में कुछ ना कुछ करना चाहिए. कई बार ऐसे मौके आए जब मुझे लगा कि नहीं अब मुझे बोलना चाहिए. मैं लोगों पर आरोप नहीं लगाना चाहता मगर मुझे चुप रहने की सलाह दी गई. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहली ऐसी घटना थी जिसमें मेरी स्थिरता को हिलाने दिया और ऐसी स्थिति में मुझे सामने आकर बोलने या सफाई देने की सलाह किसी ने नहीं दी.’
ऋतिक के मुताबिक ‘अब मैं दिमागी तौर पर इतना मजबूत हूं कि इन सभी बातों पर खुलकर बात कर सकता हूं. अब मुझे किसी का डर नहीं है और मैं वो सबकुछ बोलूंगा जो मेरा दिल और दिमाग बोलना चाहता है. उन्होंने लोगों से माफी मांगते हुए ये भी कहा कि अगर वो कुछ गलत बोल जाएं तो उसके लिए वो पहले से माफी मांगते हैं.