‘जाने भी दो यारों’ जैसी यादगार फिल्मों के निर्देशक कुंदन शाह का निधन
‘जाने भी दो यारों’ जैसी यादगार फिल्मों के निर्देशक कुंदन शाह का निधन
नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक कुंदन शाह का शनिवार को निधन हो गया. वो 69 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि कुंदन शाह की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. उनके एक रिश्तेदार के मुताबिक कुंदन शाह को नींद में ही हार्ट अटैक आया और वो चल बसे. एफटीआईआई से पढ़ाई करने वाले […]
October 7, 2017 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक कुंदन शाह का शनिवार को निधन हो गया. वो 69 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि कुंदन शाह की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. उनके एक रिश्तेदार के मुताबिक कुंदन शाह को नींद में ही हार्ट अटैक आया और वो चल बसे. एफटीआईआई से पढ़ाई करने वाले कुंदन शाह ने जाने भी दो यारों, क्या कहना, दिल है तुम्हारा जैसी बेहतरीन फिल्में बनाईं. जाने भी दो यारो हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.
कुंदन शाह ने फिल्मों के अलावा नुक्कड़ और वाग्ले की दुनिया जैसे शानदार धारावाहिकों का भी निर्देशन किया. कुंदन शाह की आखिरी फिल्म पी से पीएम तक साल 2014 के आखिर में रिलीज हुई थी. गौरतलब है कि असहिष्णुता के खिलाफ लेखकों और साहित्याकरों द्वारा अवार्ड वापसी की जो मुहीम शुरू हुई थी उस दौरान कुंदन शाह ने भी अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दिया था.
कुंदन शाह की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने लिखा- जाने भी दो यारों, कुंदन शाह की आत्मा को शांति मिले.